2 दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, जानें कब UP-बिहार में होगी मानसूनी बारिश...

Global Bharat 31 May 2024 02:18: PM 1 Mins
2 दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, जानें कब UP-बिहार में होगी मानसूनी बारिश...

पूर्वानुमान के 2 दिन पहले केरल पहुंचा मानसून अब उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मानसून जल्द ही पूरे हिन्दुसान में आ जाएगा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा में भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को तो दिल्ली का तापमान 52 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मानसून को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया है, जो पूर्वोत्तर में मानसून जल्दी आने का एक कारण माना जा रहा है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ दिन से केरल में भारी बारिश हो रही है, जिसके फलस्वरूप मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों (त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम) में मानसून के आने की सामान्य तारीख 5 जून है. इसी बीच उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां बनती जा रही हैं. इसके बाद यहां झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.

अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून 27 जून तक आ जाएगा. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वैसे दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बुधवार को हल्की बारिश हुई थी. तब शहर में देश का सबसे ज्यादा तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली के मुंगेशपुर में मौसम केंद्र ने बुधवार को दोपहर 2.30 बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. हालांकि, आईएमडी ने आशंका जताई कि संभवतः सेंसर में गड़बड़ी के कारण इतना ज्यादा तापमना दर्ज किया गया है. वहीं मुंबई में मॉनसून की बारिश 10-11 जून के आसपास होने की उम्मीद है। 

दिल्ली में 27 जून तक मानसून आने की उम्मीद

दिल्ली में 27 जून तक मॉनसून आने की उम्मीद है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि मॉनसून 13 या 15 जून तक बेंगलुरू पहुंच जाएगा. मौसम एजेंसी का ही अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच मानसून के आगमन के आसार हैं. वहीं, बिहार में 13 से 18 जून के बीच मानसूनी बारिश होने की उम्मीद है. बता दें कि बिहार के कई इलाकों में पिछले 3-4 दिनों से बारिश हो रही है.

Recent News