पटना में पिंक बस के मासिक पास के लिए इन कॉलेजों में लगने वाला है कैंप...

Global Bharat 26 Jun 2025 11:02: AM 1 Mins
पटना में पिंक बस के मासिक पास के लिए इन कॉलेजों में लगने वाला है कैंप...

बीएसआरटीसी पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज और अन्य कॉलेजों में जल्द लगाया जाएगा कैंप 

पटना: पटना में महिलाओं के लिए संचालित आठ पिंक बसों की सुविधा को और सुलभ बनाने के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने बड़ा कदम उठाया है. जल्द ही राजधानी के सभी महिला कॉलेजों में पिंक बस के मासिक पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा. इसके लिए पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज आदि को चिन्हित किया गया है.
      
 बुधवार को निगम की ओर से पटना जू के पास एक दिवसीय कैंप लगाया गया. इस कैंप में करीब पांच दर्जन से अधिक छात्राओं, कामकजी महिलाओं और अभिभावकों ने मासिक पास की जानकारी ली. इनकम टैक्स कार्यालय में काम करने वाले मनोज कुमार ने अपनी बेटी के कोचिंग आने-जाने के लिए पास बनवाने के प्रक्रिया की जानकारी ली. महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कॉलेज-कोचिंग की छात्राओं ने भी इसमें खासी रुचि दिखाई.

मासिक पास बनवाने की प्रक्रिया

पिंक बस का मासिक पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवाने की सुविधा है. ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ के जरिये आवेदन करना होगा. इसमें कामकाजी महिलाओं को आधार कार्ड और फोटो, जबकि छात्राओं को आधार कार्ड एवं फोटो के साथ कॉलेज आईडी कार्ड को अपलोड करना होगा. ऑनलाइन पास एक दिन में निर्गत कर दिया जाएगा. ऑफलाइन पास हाथों हाथ दे दिया जाएगा, जिसके लिए अतिरिक्त 20 रुपए का भुगतान करना होगा. कामकाजी महिलाओं को पास बनवाने पर 550 रुपये और छात्राओं को 450 रुपये का भुगतान करना होगा.

pink bus pass patna patna pink bus monthly pass pink bus patna patna pink bus timetable

Description of the author

Recent News