Mumbai Hit and Run Case में हैवानियत की सारी हदे पार, मृतका के पति ने सुनाई उस दिन की दर्दनाक दास्तां...

Global Bharat 09 Jul 2024 10:54: AM 2 Mins
Mumbai Hit and Run Case में हैवानियत की सारी हदे पार, मृतका के पति ने सुनाई उस दिन की दर्दनाक दास्तां...

मुंबई वर्ली हिट एंड रन (Mumbai Hit and Run Case) मामले को 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुके हैं. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) अबतक आरोपी को पकड़ने में नाकाम है. वहीं इस मामले में जान गवाने वाली महिला के पति प्रदीप नखवा (Pradeep Nakhwa) का बयान सामने आया है. मृतका के पति ने उस दिन की दर्दनाक दास्तां सुनाई है. साथ ही उन्होंने इस मामलें में राजनीति का भी आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जा रहा क्योंकि वह एक अमीर आदमी का बेटा है.

मिहिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

इसी बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आरोपी मिहिर शाह (Mihir Shah) के खिलाफ लुक आउट नोटिस (Look out notice) जारी किया है. मिहिर पर ही दंपित को टक्कर मारकर (Mumbai BMW Hit & Run Case) भागने का आरोप है. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीएमडबल्यू (BMW) कार मिहिर शाह ही चला रहा था, जो शिवसेना शिंदे गुट (Shivsena Shinde) के नेता राजेश शाह (Rajesh Shah) का बेटा है. पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि राजेश शाह ने दुर्घटना के बाद मिहिर से फोन पर बात की थी. जानकारी मिली है कि मिहिर शाह दुर्घटना से पहले अपने दोस्तों के साथ पब गया था. पुलिस अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई है कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 14 टीमें गठित की हैं और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

दुर्घटना के वक्त नशे में था आरोपी मिहिर 

पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि मिहिर शाह हादसे के बाद वर्ली से लिंक की ओर भाग गया था और अपने ड्राइवर को छोड़कर वहां से भी भाग गया. जिसके बाद उसकी मदद करने के आरोप में  उसके पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया गया. हालांकि उन्हें जमानत मिल जाने की जानकारी मिल रही है. पुलिस ने संदेह जताया है कि दुर्घटना के समय मिहिर नशे में था, क्योकिं वह दोस्तों के साथ पब गया था और पुलिस को 18 हजार रुपए का बिल भी मिला है, जो उसके द्वारा किए गए पार्टी के हो सकते हैं.

मिहिर के पिता राजेश को मिली जमानत

मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि इस मामले में आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया गया था और उसे मुंबई की एक अदालत के द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जिसके बाद उन्होंने जमानत याचिका दायर की, फिर उसे जमानत दे दिया गया. इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा है कि उन्होंने पुलिस से बात की है और उन्हें निर्देश दे दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और पीड़ितो को न्याय दिलाएं.

Recent News