India vs New Zealand 2nd Test: भारत न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीन टेस्ट मैचों के सीरिज में दूसरा टेस्ट शुरू हो गया है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान टॉम लैथम 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और तब न्यूजीलैंड का स्कोर था मात्र 32 रन. लैथम और कॉन्वे की जोड़ी शुरुआत में बेहत संभल कर खेल रही थी. लेकिन अश्विन की गुगली में न्यूजीलैंड के कप्तान अपना विकेट दे बैठे.
लैथम के आउट होते ही साथ देने आए विल यंग भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रुक सके और अश्विन का शिकार होकर पवेलियन लौट गए. विल यंग के बाद भारतीय मूल के रचिन रविंद्र बैटिंग करने आए और जैसी उम्मीद होती है, वो संभल कर खेले. इस दौरान कॉन्वे और रचिंद्र के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन यह न्यूजीलैंड के लिए काफी नहीं था.
138 रनों पर ड्वैन कॉन्वे 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कॉन्वे का शिकार भी अश्विन ने ही किया. इस विकेट के बाद न्यूजीलैंड की पारी संभल नहीं सकी और वाशिंगटन सुंदर की फिरकी में पूरी कीवी टीम ढेर हो गई. सुंदर ने अति सुंदर प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को आउट किया. रचिन रविंद्र का महत्वपूर्ण विकेट भी सुंदर ने ही लिया.
विशंगटन सुंदर की टेस्ट में वापसी लंबे समय बाद हुई है. लेकिन सुंदर ने मौके पर चौका लगा दिया. वाशिंगटन सुंदर का यह करियर बेस्ट प्रदर्शन है. पूरी कीवी टीम को भारतीय स्पीनर्स ने ही लपेट दिया. भारतीय तेज गेंदवाजों को कोई विकेट लेने का मौका ही नहीं मिला. पूरी न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर धाराशायी हो गई.
जवाब में बैटिंग करने आई भारतीय टीम का भी पहला विकेट जल्दी ही गिर गया. कप्तान रोहित शर्मा बगैर खाता खोले ही टीम शाउदी की गेंद पर अपना ऑफ स्टंप गंवा बैठे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन था. यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन के निजी स्कोर पर नावाद पवेलियन लौट गए.
वहीं दूसरे दिन के शुरुआत में भारत की स्थिति कुछ हद तक ठीक दिखी, लेकिन 50 रन के स्कोर पर भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. इसके बाद मानों विकेट की झड़ी सी लग गई. दूसरे विकेट के रूप में शुभमन गिल का विकेट गिरा. गिल मात्र 30 रन ही बना पाए. फिर बैटिंग करने आए विराट कोहली केवल खाता खोल पाए और सेंटनर का शिकार होकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली जब आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 56 रन था.
वहीं 70 रन के स्कोर भारत ने यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल भी 30 रन ही बना पाए. फिर 85 रन के स्कोर ऋषभ पंत भी आउट हो गए. ऋषभ पंत ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. वहीं सरफराज खान भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए. रविंद्र जडेजा कुछ हद पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई. रविंद्र जडेजा 38 रन बनाकर सेंटनर का शिकार हो गए.
इस तरह भारत की पूरी टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई. कीवी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सेंटनर ने लिया. सेंटर को 7 विकेट मिले और ग्लेन फिलिप्स, टीम साउदी के खाते में एक विकेट आया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी की भी शुरुआत कर दी है. तीसरा सत्र खत्म होने से पहले कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर 87 रन बना ली थी.
वहीं दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने पांच विकेट खोकर 198 रन बना ली है. अब न्यूजीलैंड टीम की कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है. दूसरी पारी में सबसे ज्यादा टॉम लैथम ने रन बनाए हैं. जबकि डेवोन कॉनवे 17, विल यंग 23, राचिन रविंद्र 9, डेरिल मिशेल ने 18 रन बनाए. वहीं टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स अभी क्रीज पर टिके हुए हैं. टॉम ब्लंडेल ने 30 और ग्लेन फिलिप्स 9 रन बनाए हैं.