नीट पेपर लीक का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में छात्र और छात्र संगठन से जुड़े लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और नीट परीक्षा 2024 (Neet Exam 2024) को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच आज दिल्ली स्थित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ऑफिस में कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन NSUI ने पहुंचकर हंगामा किया और नीट परीक्षा रद्द कराने की मांग की.
करीब 100 की संख्या में NTA दफ्तर में घुसे छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में ताला लगा दिया. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़पें भी हुई. प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज सिर्फ दिल्ली स्थित एनटीए के दफ्तर में ताला लगा है, आने वाले दिनों में पूरे देश में NTA के ऑफिसों में ताला लगाया जाएगा.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए एनटीए को बंद करने की माग की. बता दें कि पेपर लीक के मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार को जेएनयू छात्र संघ ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस्तीफे की मांग की थी. इस दौरान जंतर-मंतर से कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया था.