स्थानीय लोग भी थे पहलगाम हमले में शामिल, इस नए सबूत से हो गया बड़ा खुलासा!

Rahul Jadaun 29 Apr 2025 03:41: PM 2 Mins
स्थानीय लोग भी थे पहलगाम हमले में शामिल, इस नए सबूत से हो गया बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली: पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकी खुलेआम धर्म के नाम पर कत्लेआम करते हैं. यहां केवल उन लोगों को मारा जाता है जो गैर-मुस्लिम यानि कि हिन्दू थे. इनकी पहचान पूरी करने के लिए उनके आईकार्ड देखे जाते हैं, धर्म पूछा जाता है, पेंट उतरवाकर देखी जाती है और कलमा तक पढ़वाया जाता है. फिर इन दहशतगर्दों ने आराम से हिन्दुओं का नरसंहार किया. जहां 26 लोगों की बेरहमी से गोली मार कर जान ले ली गई. इनमें अधिकतकर लोगों के सिर में गोली मारी गई. साथ ही महिलाओं से ये तक कह दिया गया कि जाकर अपनी सरकार को बता देना.

आतंकियों को लोकल सपोर्ट

जब गैर मुल्क से आकर ये चंद हत्यारे हमारे देश में ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम देते हैं तो एक बात साफ हो जाती है कि लोकल सपोर्ट के बिना ऐसी वारदात को अंजाम देना मुमकिन ही नहीं है. बाद में जब सुरक्षा एजेंसियां जांच करती हैं तो उसमें भी बताया जाता है कि कश्मीर के कई लोग इसमें शामिल थे, 175 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जाता है, और कई मकानों को भी सेना द्वारा जमींदोज किया जाता है क्योंकि ये मकान उन आतंकवादियों के थे जो पाकिस्तान के इशारे पर देश में तबाही मचा रहे थे.

एक वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा

इन सबूतों के बाद एक वीडियो और सामने आया है जिसे एक पर्यटक ऋषि भट्ट ने बनाया है. ये वीडियो जिप-लाइन से बनाया गया है. लेकिन जो सबसे बड़ा खुलासा हुआ है वो जिप-लाइन पर धक्का लगाने से पहले हुआ है. दरअसल ये वीडियो जब शुरू होता है तो जिप-लाइन ऑपरेटर मजम्मिल गोलियों की आवाज शुरू होते ही तीन बार अल्लाह हू अकबर का नारा लगता है. ये नारा भी इसी वीडियो में रिकॉर्ड हो गया है. जिसके बाद ये बात कहीं तक साफ हो गई है कि वहां काम करने वाले लोगों को इस बात की या तो जानकारी थी कि आतंकी हमला होने वाला है, या फिर कुछ लोग इसमें शामिल भी हो सकते हैं. अंदेशा इस बात का भी लगाया जा रहा है कि जो लोग अल्लाह हू अकबर का नारा लगा कर जश्न मना रहे थे कहीं इन्हीं लोगों ने तो आतंकियों के लिए पूरी रैकी नहीं की?

हमले में इस्तेमाल हुए ऑटोमेटिक हथियार

पहलगाम में आतंकियों ने एस4 कारबाइन और एक-47 जैसे अधुनिक हथियारों का इस्तमाल किया था. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने इन्हें ये हथियार मुहैया करा कर भारत में दाखिल किया था, जहां से कश्मीर में मौजूद कुछ गद्दारों ने इनका साथ दिया. इन्हें रहने के लिए ठिकाना दिया, खाने के लिए खाना दिया और इनके हमले में और भी कई तरह से मदद की. हालांकि अब इस कायराना हरकत का नुकसान पाकिस्तान को किसी भी दिन भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि भारतीय सेना कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकती है. जिसके बाद इस आतंक को पालने वाले देश को सही सबक सीखने के लिए मिलेगा. साथ ही देश के अंदर से जो लोग इन दुश्मनों को पनाह देते हैं उन्हें भी इस बार सरकार और सेना मिल कर बड़ा सबक सिखाने वाली है.

rishi bhatt video zip line operator allahu akbar pahalgam terror attack baisaran valley massacre india pakistan war

Recent News