शाहरुख की पाकिस्तानी ‘जालिमा’ हीरोइन ने दिखाया असली रंग, इशारों-इशारों में कर दिया पहलगाम हमले का समर्थन!

Rahul Jadaun 25 Apr 2025 08:11: PM 2 Mins
शाहरुख की पाकिस्तानी ‘जालिमा’ हीरोइन ने दिखाया असली रंग, इशारों-इशारों में कर दिया पहलगाम हमले का समर्थन!

नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर में 22 अप्रैल की दोपहर एक कायराना आतंकी हमला होता है, जिसमें हिन्दुस्तानी पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछ कर आतंकवादी गोली मारते हैं. इस हमला में 26 लोगों की मौत हो जाती है, जबकि 10 लोग घायल होते हैं. इन सभी में ज्यादातर लोग पर्यटक थे, जिनमें से कोई हनीमून मनाने गया था तो कोई परिवार के साथ घूमने गया था. इस हमले के बाद दुनियाभर के सेलिब्रिटी अपना दुख सोशल मीडिया पर जाहिर करते हैं. जिसमें कुछ पाकिस्तानी कलाकार भी शामिल थे. इन्हीं में एक थीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, जिन्होंने शाहरूख खान के साथ रईस फिल्म की थी. लेकिन 24 अप्रैल को माहिरा के दिल में भारतीयों के लिए जो दर्द उभरा वो कुछ ही घंटों बाद गायब भी हो जाता है.

कुछ घंटे बाद ही डिलीट किया इंस्टाग्राम पोस्ट

हमले के दो दिन बाद 24 अप्रैल को माहिरा खान रात में लगभग 9 बजे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पहलगाम हमले के लिए दुख जताती हैं, जिसमें वो लिखती हैं “दुनिया के किसी भी हिस्से में, किसी भी रूप में हिंसा एक कायरता है। पहलगाम हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.. ???? #pahalgamattack।” लेकिन रात में किए इस पोस्ट को कुछ घंटे बाद ही वो डिलीट कर देती हैं. इसके बाद कहा जा रहा है कि क्या माहिरा ने इस पोस्ट को इसलिए डिलीट किया है क्योंकि वो अपने देश के आतंकवादियों का समर्थन करना चाहती हैं. और उन्होंने पहले दिखावा करने के लिए दुख जताते हुए स्टोरी लगाई लेकिन बाद में अपने देश के आतंकियों का समर्थन करने के लिए इस पस्ट को डिलीट कर दिया!

पाकिस्तानी कलाकारों के बायकॉट की मांग

हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने बॉलिवुड की एक मूवी अबीर गुलाल में काम किया था, जिसे बैन करने की मांग पूरे देश की तरफ से की जा रही थी. लोगों की मांग पर सरकार ने इस मूवी को भारत में बैन कर दिया है. इसके साथ ही भारत में पाकिस्तान के सभी कलाकारों का बायकॉट करने की मांग उठी है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस हानिया आमिर की भी बॉलिवुड में एंट्री पर ग्रहण लग गया है. हालांकि इन पाकिस्तानी कलाकारों ने आतंकी हमले की निंदा की थी. हानिया ने इस त्रासदी को इंसानिय के लिए त्रासदी बताया था, और हमले में निशाना बने लोगों के लिए संवेदनाएं भी जताई थीं. तो वहीं फवाद खान ने भी इस हमले को घृणित बताया था, और लोगों के लिए दुख जताया था.

लेकिन माहिरा खान की ओछी हरकत के बाद उनकी आलोचना चारों तरफ होने लगी है. लोगों का कहना है कि ये लोग भारत के लिए संवेदनाएं सिर्फ पैसा कमाने के लिए दिखाते हैं. जबकि ये भारत और भारतीयों से सिर्फ नफरत ही करते हैं.

 

Pakistani actress Mahira Khan Hania Aamir Fawad Khan Pakistani boycott protest against Pakistani artists Abir Gulal ban

Recent News