जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से भारत की पीठ में खंजर भोंकने का सिलसिला लगतार जारी है, कभी देश के नागरिकों पर आतंकवादियों से हमला कराया जा रहा है तो कभी भारतीय सेना को निशाना बनाया जा रहा है. भारत के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों के कायराना हमले को एक दिन भी नहीं हुआ था, कि अब पाकिस्तानी सेना की नीच हरकत सामने आई है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को हिरासत में ले लिया है. BSF के जवान की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अनजाने में जीरो लाइन के पार चल गया था.
किसानों की निगरानी कर रहे थे जवान
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंटीली ताल के दूसरी तरफ किसान फसल काट रहे थे और बीएसएफ के जवान उन किसानों की निगरानी के तैनात थे. जो जवान किसानों के साथ रहते हैं उन्हें गार्ड कहा जाता है. इन कंटीली तारों को जीरो लाइन के पहले लगाया गया है. और जीरो लाइन पर केवल पिलर लगे होते हैं. जब किसान फसल काट रहे थे तो उस दौरान गर्मी की वजह से एक जवान पेड़ के नीचे छांव में बैठने के लिए गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत मे ले लिया, इस दौरान पाकिस्तानियों ने भारतीय जवान के हथियारों को भी कब्जे में ले लिया.
मामला सुलझाने में जुटी बीएसएफ
हालांकि इस घटना के तुरंत बाद ही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी तुरंत बॉर्डर पर पहुंचे, जहां भारतीय जवान को छुड़वाने के लिए देर रात तक पाकिस्तानी रेंजर्स क साथ फ्लैग मीटिंग की, ये बैठक काफी देर रात तक चलती रही, हालंकि BSF की तरफ से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है
आगे क्या हो सकता है
जैसा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से किये हमले की वजह से पहले ही भारत-पाक के बीच स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई है. ऐसे में अधिकारियों की कोशिश है कि जवान को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए, यही वजह है कि लगातार पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ बाचतीच की जा रही है. हालांकि बातचीत का अभी तक कोई परिणाम निकलता नहीं दिख रहा है जो एक चिंता का विषय है.