नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद जब से भारत ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देने का ऐलान किया है, तभी से इस पड़ौसी मुल्क की हालत खिसियानी बिल्ली के जैसी हो गई है. यही वजह है कि कभी बिलावल भुट्टो सिंधु नदी में भारतीयों का खून बनाने की बात करता है तो अब पाकिसतान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने गीदड़ भभकी दी है. जिसमें वो भारत को परमाणु हमले की देता नजर आ रहा है. इस बयान के सामने आने के बाद लोग पाकिस्तान से डरने के बजाय उसका मीम बना कर मजाक उड़ा रहे हैं.
परमाणु हमले की धमकी
पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीस अब्बासी ने पाकिस्तानी मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि हमारे पास परमाणु हथियार हैं, और हमने अपनी गजनवी, शाहीन और गौरी जैसे 130 मिसाइल भारत के लिए ही तैयार करके रखे हैं. अगर भारत ने सिंधु जल संधि को रोकने की कोशिश की तो हम उनकी सांसें रोक देंगे. इसके साथ ही पाक मंत्री ने धमकी देते हुए कहा है कि भारत को युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, हमारे मुल्क ने अपने परमाणु हथियार केवल सजावट के लिए ही नहीं रखे हैं. पूरे पाकिस्तान के अंदर हमन कई ठिकानों में परमाणु हथियारों को छिपा कर रखा हुआ है. और हमारे ये परमाणु बम मिसाइलों में लैस होकर भारत को निशाना बना कर तैयार खड़े हैं. भारत को भी पता है कि हमारे पास इतने खतरनाक हथियार हैं. यही वजह है कि वो हमारे ऊपर हमला नहीं कर रहा है.
भारत पहले ही रोक चुका है सिंधु का पानी
पाकिस्तान की तरफ से कई बयान दिये जा रहे हैं कि अगर भारत ने पानी रोका पाकिस्तान हमला कर देगा, लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है, क्योंकि भारत की तरफ से हर मोर्चे पर पाकिस्तान को पटखनी दी जा रही है. लेकिन पाकिस्तानी नेता अपने बयानों से पाकिस्तान की जनता को बरगलाने के काम में जुटे हुए हैं.