पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (POK) में इन दिनों भारी बवाल देखने को मिल रहा है. यहां की जनता ने अब विद्रोह करना शुरू कर दिया है. बता दें कि POK में यह सब तब शुरू हुआ जब, कुछ दिन पहले ही भारत के रक्षा मंत्री ने कहा था कि POK वाले एक दिन खुद भारत में मिल जाएंगे. नीचे दिए गए विस्तृत रिपोर्ट से आप पूरी खबर को समझ सकते हैं.
वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी कह चुके हैं कि POK भारत का है और भारत का ही रहेगा. ऐसे में यहां लोगों का विद्रोह दर्शाता है कि वह दिन दूर नहीं. जब POK भी भारत का पूरी तरह से हिस्सा बन जाए.
वहीं ताजा घटना की बात करें तो POK में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प देखी गई, जिसमें पाकिस्तानी पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर मारा गया है. POK की राजधानी मुजफ्फराबाद में शनिवार को पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हड़ताल की घोषणा की गई. इस दौरान दुकानें बंद रही.
सुरक्षा बलो और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हुआ है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और फायरिंग भी की. वहीं पीओके से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच सीधी लड़ाई के वीडियो भी आए हैं. इसमें दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी पुलिस वालों को पहाड़ से धकेल दे रहे हैं.
बता दें कि JKJAAC पीओके का एक अधिकार मंच है, जो पाकिस्तान की ओर से भारीभरकम टैक्स का विरोध कर रहा है. पिछले साल अगस्त में भी इसी तरह के हड़ताल का आयोजन किया गया था.