नई दिल्ली: जो पाकिस्तान बार-बार ये चिल्लाता रहता था कि हमारे पास परमाणु बम है, हम पर हमला किया तो हम छोड़ेंगे, उसके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ जो बड़बोलापन करते रहते थे, उसका इलाज मोदी सरकार ने ढूंढ लिया है, और देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने इसका ऐलान भी कर दिया है.
परमाणु धमकी से हम नहीं डरते- मोदी
पीएम मोदी ने साफ कहा हमारी सेनाएं लगातार अलर्ट हैं, हमने ऑपरेशन सिंदूर से एक नई लकीर खींच दी है, अब अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम उस जगह पर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़े निकलती है, और भारत अब कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा, बल्कि इस ब्लैकमेल के नाम पर पनप रहे ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई करेगा.
आतंकी और आतंक सरपस्तों को अलग-अलग नहीं देखेंगे- मोदी
मोदी ने साफ कह दिया है हम आतंकी और आतंकियों को सरपस्तों को उनकी मदद करने वाली सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, बल्कि जो भी आतंकवाद फैलाएगा, उस पर एक्शन होगा. स्टेट स्पॉन्सर टेररिज्म का सबसे बड़ा सबूत दुनिया ने तब देखा जब आतंकियों को अंतिम विदाई देने पाकिस्तान सेना के बड़े ऑफिसर उमड़ पड़े, वो तस्वीरें विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी दिखाई थी, जिसे लेकर पाकिस्तान अब सफाई भी दे रहा है, लेकिन पूरी दुनिया जान चुकी है कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद की जड़ों को मजबूत कर रहा है, उसे खाद-पानी देने का काम कर रहा है.
टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते
पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते, यानि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती, मोदी ने सिंधू जल समझौते पर भी ये कह दिया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, इससे पहले पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने ये कहा था कि अगर भारत ने सिंधू जल संधि रद्द किया तो खून की नदियां बहेगी, लेकिन भारत ने साफ कहा है सिंधू जल संधि रुका रहेगा. यहां तक कि शहबाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी परमाणु हमले की धमकी दी थी, लेकिन मोदी ने साफ कह दिया नया भारत धमकियों से नहीं डरता, वो घर में घुसकर ठिकाने तबाह कर देगा, जहां आतंक की फैक्ट्री लगाओगे, उस अड्डे को मिट्टी में मिला देंगे. जिन्होंने सुहाग उजाड़ा उनका हेडक्वार्टर भारतीय सेना ने उजाड़ डाला