तीसरी बार PM बनने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे नरेंद्र मोदी, इतने करोड़ की परियोजना की रखी आधारशिला

Global Bharat 13 Jul 2024 09:53: PM 3 Mins
तीसरी बार PM बनने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे नरेंद्र मोदी, इतने करोड़ की परियोजना की रखी आधारशिला

तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई गए. इस दौरान पीएम मोदी 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस बुनियादी ढांचे के परियोजनाओं से मुंबई की आस-पास के क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की बड़ी वित्तीय महाशक्ति बनाना और मुंबई को वैश्विक फिनटेक राजधानी बनाना है. छोटे और बड़े निवेशकों ने हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का उत्साह के साथ स्वागत किया है.

‘मुंबई में जीवन की गुणवत्ता होगी सर्वोत्तम’

हमारा मकसद मुंबई में जीवन की गुणवत्ता को सर्वोत्तम बनाना है. यही वजह है कि मुंबई के आसपास कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है. मुंबई में कोस्टल रोड और अटल सेतु का काम पूरा हो चुका है. आपको याद होगा कि अटल सेतु के बारे में गलत सूचना फैलाई गई थी. इसे रोकने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन इससे सबको फायदा हो रहा है.

‘नौकरियों पर झूठ फैलाने वाले बेनकाब’

पीएम ने कहा कि पिछले 3 से 4 सालों में भारत में आठ करोड़ नए रोजगार बने हैं. इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी बयानबाजी करने वालों को चुप करा दिया है. इन आंकड़ों ने झूठ फैलाने वालों का मुंह बंद कर दिया है. ये रिपोर्ट हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने नौकरियों को लेकर जारी की. इस बीच पीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ये लोग निवेश, बुनियादी ढांचे और देश के विकास का विरोध करते हैं. मगर अब बेनकाब हो रहे हैं. देश की जनता उनकी साजिशों को नकार रही है.

नेस्को प्रदर्शनी केंद्र से 16,600 करोड़ के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी

संबोधन से पहले पीएम मोदी ने गोरेगांव में नेस्को प्रदर्शनी केंद्र से 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट और गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड की कुल लंबाई 6.65km है. पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के बीच की 75 मिनट की यात्रा 25 मिनट में पूरी होगी. पश्चिमी उपनगरों की नवी मुंबई में प्रस्तावित एयरपोर्ट और पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. नवी मुंबई में गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल 32,600 वर्ग मीटर से ज्यादा एरिया में बनेगा. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. सीमेंट और अन्य वस्तुओं को संभालने की क्षमता भी बढ़ेगी.

एक अधिकारी के मुताबिक कि पीएम लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को देश को समर्पित करेंगे. जिन्हें 382 मीटर तक बढ़ाया गया है. इससे 24 कोच वाले ट्रेनों के संचालन में सहायता होगी. 

भारत कैसे डिजिटल भुगतान में अग्रणी बन गया?

पीएम मोदी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के सचिवालय INS टावर्स का भी उद्घाटन किया. मोदी बोले भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इस बीच उन्होंने बताया कि भारत कैसे डिजिटल भुगतान में अग्रणी बन गया है. पीएम बोले एक समय था जब कुछ राजनेता कहा करते थे कि डिजिटल लेनदेन भारत के लिए नहीं है और उनकी पहले से धारणा थी कि आधुनिक तकनीक इस देश में काम नहीं कर सकती. लेकिन, देश के लोगों की क्षमता दुनिया देख रही है.

पीएम ने कहा कि एक महीने से मुंबई देश-विदेश के निवेशकों के उत्सव की साक्षी बनी. छोटे बड़े हर निवेशकों ने हमारी सरकार के तीसरे टर्म का गर्मजोशी से स्वागत किया. इससे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण होगा. 2-3 सप्ताह पहले ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए वधावन पोर्ट को भी स्वीकृति दी.

अनंत और राधिका अंबानी को आशीर्वाद देने पहुंचे PM मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के रिसेप्शन में भी शामिल हुए.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूली वेड कपल को जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचकर आशीर्वाद दिया. पीएम मोदी के पहुंचते ही नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने उन्हें बेटे-बहू से मिलवाया. इस दौरान अनंत अंबानी और राधिका ने पांव छूकर पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद श्लोका अंबानी और आकाश अंबानी ने भी पीएम मोदी के पैर छुए.

Recent News