मंगलवार को पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर रहें. इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी किया. पीएम मोदी के दौरे को लेकर किसान उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
इंतजार कर रहे लोगों ने पीएम मोदी के नारे लगाए साथ ही शंखनाद भी किया. लोकसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी का ये पहला वाराणसी दौरा है.
पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में पूरी कृषि व्यवस्था की बड़ी भूमिका है.
उन्होंने कहा कि मेरा तो सपना है कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का कोई ना कोई खाद्यान्न होना ही चाहिए.