पिछले सप्ताह घोषित परिणामों के अनुसार 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतने के बाद BJP हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं. शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), BJP के वरिष्ठ नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हमें प्रधानमंत्री से मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे. उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा चल रही है, क्योंकि पार्टी नए चेहरे लाने पर विचार कर रही है. पिछली सैनी सरकार के दस में से आठ मंत्रियों के चुनाव हारने के बाद यह विचार किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि दिवंगत बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी (Shruti Chaudhary can become a minister in Haryana) के मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है. शपथ ग्रहण समारोह में BJP शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 100,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि हरियाणा के नए मंत्रिमंडल में अनिल विज (Anil Vij), कृष्ण लाल मिढ़ा (Krishna Lal Midha), श्रुति चौधरी, अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma), विपुल गोयल और निखिल मदान शामिल हो सकते हैं. हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों देवेंद्र कादियान (Devendra Kadian), राजेश जून (Rajesh June) और सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने भी BJP को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस ने यहां 37 सीटें जीतीं हैं.
बता दें कि चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) की अध्यक्षता में हुई बैठक में बुधवार को नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को हरियाणा BJP विधायक दल का नेता चुना गया. नायब सैनी अब 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि हरियाणा की जीत प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में किए गए विकास के आख्यान का परिणाम है.