नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर जाने वाले हैं. इस दौरान वो पहलगाम में इस्लामी आतंकियों की गोलियों का शिकार बने शुभम द्विवेदी के परिवार से भी पीएम मोदी मुलाकात कर सकते हैं. जिसके बाद कानपुर में प्रशासन पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है. इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए सांसद रमेश अवस्थी ने पीएमओ को पत्र लिखकर पूरी अपडट भी भेजी है. अफसरों की निगरानी में सीएसए मैदान में पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं.
PM मोदी 24 अप्रैल को आने वाले थे कानपुर
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आने वाले थे, लेकिन पहलगाम अटैक के बाद वो दौरा रद्द हो गया था, लेकिन अब पहलगाम का बदला पूरा होने के बाद दोबारा से पीएम का कानपुर दौरा होने वाला है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी करीब 2 घंटे कानपुर में रुकने वाले हैं. और इसी दौरान वो पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के हाथों जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार के साथ मभी मुलाकात करेंगे