पश्चिम बंगाल में हुआ रेल हादसा, सिकंदराबाद से शालीमार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतरे

Global Bharat 09 Nov 2024 10:07: AM 1 Mins
पश्चिम बंगाल में हुआ रेल हादसा, सिकंदराबाद से शालीमार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतरे

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक ट्रेन दुर्घटना हुई है. यहां पर सिकंदराबाद से शालीमार की ओर जा रही एक 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ कोच डिरेल हो गए. 

पूरी घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा के नवलपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई है. यहां पर सिकंदराबाद से शालीमार की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे डिरेल हो गए. हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने फोन पर बताया कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नवलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक डिरेल हुई है. इसमें तीन कोच है, लेकिन इस घटना में किसी की हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूरी घटना शनिवार सुबह पौने छह बजे के करीब की बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था, हालांकि यात्रियों के मुताबिक ट्रेन की गति सामान्य से कम होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. बस अचानक तेज झटका लगा और ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए. ड्राइवर ने ट्रेन को मौके पर रोक दिया.

हादसे के बाद रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, उनके अनुसार सभी हादसे का शिकार हुई 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है. कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

shalimar express derailed today shalimar express derailed shalimar secunderabad superfast express train accident

Description of the author

Recent News