संसद सत्र के पांचवें दिन NEET Paper Leak के मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. संसद के दोनों सदनों में जैसे ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने नीट पेपर लीक को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर सदन की कार्यवाही 1 जुलाई तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
बता दें कि आज लोकसभा की कार्यवाही शरू होते ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट परीक्षा पेपर लीक मामले पर चर्चा करने की मांग की. इससे पहले उन्होंने संसद से बाहर भी यही मांग की थी. राहुल गांधी ने कहा था कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति बनी कि आज हमें NEET के विषय पर चर्चा चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि हमें लगा कि यहां सदन में NEET पर चर्चा होनी चाहिए. मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का विषय है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए और ये सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए. संसद से ये संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों की बात कर रहा है. साथ ही राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नीट का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की.