बिहार को दहलाने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, एक-एक कर मिले 7 जिंदा बम

Global Bharat 23 Jan 2025 08:31: PM 1 Mins
बिहार को दहलाने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, एक-एक कर मिले 7 जिंदा बम

बिहार: वैशाली में सात जिंदा बम मिले, लोगों में दहशत, सुरक्षा के लिए बढ़ाई गई गश्ती वैशाली, 23 जनवरी (आईएएनएस). बिहार में वैशाली जिले के महनार प्रखंड में स्थित करनौती पंचायत के शेखपुरा क्षेत्र में सात जिंदा बम मिलने से दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से सभी बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया. इसके बाद सभी बमों को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए थाने में लाए गए. पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है कि आखिर ये बम यहां कैसे पहुंचे और किसने रखे. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मैं घर पर था और बच्चों ने शोर मचा रहे थे कि बम मिले हैं. इसके बाद मैं भी मौके पर पहुंच गया. तो यहां वास्तव में सूतली से बंधे सात बम थे. पुलिसकर्मी बमों को एक बाल्टी में रख रहे थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Bihar Vaishali Bihar News Vaishali News Bihar Bomb Vaishali

Description of the author

Recent News