Border-Gavaskar Trophy 2024 : विराट कोहली को लेकर स्टीव स्मिथ का चौकाने वाला बयान, शुरू हुआ अल्टीमेट माइंड गेम !

Global Bharat 27 Sep 2024 05:48: PM 1 Mins
Border-Gavaskar Trophy 2024 : विराट कोहली को लेकर स्टीव स्मिथ का चौकाने वाला बयान, शुरू हुआ अल्टीमेट माइंड गेम !

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मैदान पर जुनून और आक्रामकता उन्हें एक अनोखा खिलाड़ी बनाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खेलने के अंदाज और सोच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसे हैं. स्टार्क ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली बड़े मैचों में प्रदर्शन करने की जिस तरह से चाहत रखते हैं, वह उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करीब लाता है. उनका खेल को समझने का तरीका, मुकाबलों में उनकी आक्रामकता, और जीतने की भूख उन्हें खास बनाती है."

आपको बता दें, स्टार्क के विचारों से सहमत होते हुए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि, विराट भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा ऑस्ट्रेलियाई जैसा खेल दिखाते हैं. उन्होंने कहा, "विराट मैदान पर मुकाबलों में घुस जाते हैं, चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. इस वजह से वह मुझे भारतीय टीम में सबसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लगते हैं."

आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) की आक्रामकता का जिक्र अक्सर तब होता है जब वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलते हैं. इस बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024) का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है. पहला टेस्ट पर्थ (Perth) में खेला जाएगा, जबकि दूसरा डे-नाइट टेस्ट 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड (Adelaide) ओवल में होगा. 

सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में होगा. इस रोमांचक सीरीज का अंत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में 3 से 7 जनवरी के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के साथ होगा. 

Virat Kohli Steve Smith Border-Gavaskar Trophy 2024

Recent News