नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे हमले पर दुख भी जताया है, बता दें कि 22 अप्रैल की दोपहर में कुछ आतंकियों ने पहलगाम में सैलानियों पर हमला किया था, इस दौरान आतंकियों ने लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा, यहां तक कि कलमा पढ़ने के लिए बोला और फिर उनके पैंट उतार कर भी देखा कि वो हिंदू हैं या मुसलमान, इसके बाद आतंकियों ने कई लोगों को गोली मारी थी जिसमें करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस घटना के बाद पूरे देश का गुस्सा आतंकवाद और पाकिस्तान पर फूटा है, बॉलिवुड से लेकर हर क्षेत्र के लोगों ने आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है. उन्हीं में से एक पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इन हमलावरों पर गुस्सा जताया है. सुरेश रैना अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि “पहलगाम हुए आतंकी हमले की वजह से दिल बहुत दुखी है. मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारा देश हिन्दुस्तान अर्धसैनिक बलों, बहादुर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ आतंकवादियों के खिलाफ इकट्ठा होकर खड़ा है. न्याय जरूर मिलेगा”.
कश्मीरी पंडित हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना को लेकर कहा जाता है कि वो कश्मीर में हुए अत्याचारों को अच्छी तरह महसूस करते हैं. क्योंकि वो खुद कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने 1990 के पहले कश्मीर में हो रहे कत्लेआम की वजह से कश्मीर से पलायन किया था. इनका सरनेम भी कश्मीर के रैनावाड़ी से ही आया था. क्योंकि ये लोग श्रीनगर के इलाके रैनावाड़ी से जुड़े हुए हैं. हालांकि सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुआ था, लेकिन इनके परिवार की जड़ें कश्मीर से ही जुड़ी हुई हैं.
सुरेश के अलावा और भी कई क्रिकेटर इस हमले के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. इरफान पठान, पार्थिव पटेल, शुभमन गिल, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा, आकाश चोपड़ा और युवराज समेत कई प्लेयर शामिल हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस कायराना हमले पर दुख और गुस्सा जता चुके हैं.