बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार के बीच उठी योगी आदित्यनाथ की मांग, सुवेन्दु बोले- बंगाल आकर हिन्दुओं को बचाएं योगी

Rahul Jadaun 16 Apr 2025 02:18: PM 1 Mins
बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार के बीच उठी योगी आदित्यनाथ की मांग, सुवेन्दु बोले- बंगाल आकर हिन्दुओं को बचाएं योगी

पश्चिम बंगाल: बंगाल में जारी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है, कभी मुर्शिदाबाद में वक्फ के नाम पर हिन्दुओं को निशाना बनाया जाता है तो कभी 24 परगना में हिन्दुओं पर हमला कर दिया जाता है. संदेशखाली को भी ज्यादा समय नहीं हुआ है, जब वहां की तस्वीर सामने आई थी तो पूरा देश सहम गया था. ऐसे में लगातार हिन्दुओं पर होने वाले हमलों के बीच योगी आदित्यनाथ की मांग बंगाल में भी उठने लगी है. ये मांग किसी और ने नहीं बल्कि खुद बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने उठाई है.

बंगाल आकर हिन्दुओं को बचाएं योगी- सुवेंदु

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, इस बयान में वो योगी आदित्यनाथ से बंगाल आकर हिन्दुओं को बचाने की मांग कर रहे हैं अपने बयान में बीजेपी नेता कहते हैं कि “बांगाल में सभी लोग चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ बंगाल की रक्षा के लिए काम करें, वो बांगाल में आएं और यहां के हिन्दुओं का हौसला बढ़ाएं साथ ही बंगाल की रक्षा भी करें”. अपने इस बयान मे सुवेंदु अधिकारी ने साफ तौर पर योगी आदित्यनाथ से बंगाल आने की अपील की है.

योगी ने उठाया था बंगाल का मुद्दा

जब मुर्शिदाबाद में वक्फ के नाम पर बवाल मचा रही भीड़ ने हिन्दुओं को निशाना बनाया था उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कई बार अपने संबोधन में बंगाल का जिक्र किया है, वो लगातार बंगाल सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. योगी ने कहा था कि उन्मादी भीड़ ने घर में घुसकर हिन्दुओं पर हमले किये, एक पिता-पुत्र को बेरहमी से मार दिया गया. योगी आदित्यनाथ के इन बयानों के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

ममता बोलीं- योगी नहीं वो भोगी है

ममता बनर्जी ने भी योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है, उन्होंने अपने बयान मे योगी पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि वो योगी नहीं सबसे बड़ा भोगी है. ममता के इस बयान के बाद सियासी घमासान मचना तो तय माना जा रहा है.

 

West Bengal violence Murshidabad violence Violence in 24 Parganas Mamta Banerjee. Yogi Adityanath

Recent News