जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में CRPF काफिले पर हमले की खबर सामने आई है, जिसमें एक जवान शहीद हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घरे लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक दोनों और से फायरिंग जारी थी. सुरक्षा बल से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि उधमपुर के रामनगर इलाके में सीआरपीएफ के जवान गश्त पर थे, तभी आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए. शहीद हुए इंस्पेक्टर की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है. यह खबर अपडेट की जाएगी.