राहुल द्रविड़ समेत इन खिलाड़ियों के नाम पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में होंगे स्टैंड, केएल राहुल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ajay Thakur 05 Dec 2024 12:52: PM 1 Mins
राहुल द्रविड़ समेत इन खिलाड़ियों के नाम पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में होंगे स्टैंड, केएल राहुल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बैंगलोर के प्रसिद्ध एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का नाम कर्नाटका के महान क्रिकेट खिलाड़ियों के सम्मान में रखा गया है. यह कदम कर्नाटका राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा उठाया गया है और अब यह क्रिकेट समुदाय में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पहल को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज KL राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस प्रयास की सराहना की है.

KL राहुल ने इस पहल को बहुत अच्छा कदम बताया और साथ ही मजाक करते हुए कहा कि अगर वह भी उन महान खिलाड़ियों की तरह रन बना पाते हैं, तो शायद एक दिन उनका नाम भी इस सूची में शामिल किया जा सकता है. राहुल से जब एडिलेड ओवल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह भी चाहते हैं कि उनके नाम पर कोई स्टैंड हो, तो उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी का यह सपना होता है, लेकिन इसके लिए मुझे उन खिलाड़ियों जैसा प्रदर्शन करना होगा, जिनके नाम पर स्टैंड रखे गए हैं. अगर मैं उतना रन बना सका तो शायद एक दिन मेरा नाम भी इस सूची में होगा, लेकिन अभी मुझे उस स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा."

KL राहुल ने यह भी कहा कि यह कर्नाटका और भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा, "यह खिलाड़ियों के योगदान को सम्मानित करने का बहुत अच्छा तरीका है. जब किसी खिलाड़ी के नाम पर स्टैंड रखा जाता है तो यह गर्व और खुशी की बात होती है. यह एक बेहतरीन पहल है."

कर्नाटका के क्रिकेट आइकॉन का सम्मान

कर्नाटका राज्य क्रिकेट संघ द्वारा यह कदम उठाकर कर्नाटका के क्रिकेट इतिहास को एक नई दिशा दी गई है. इस पहल के तहत कर्नाटका के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है, जिनमें बी.एस. चंद्रशेखर, ई.ए.एस. प्रसन्ना, जी.आर. विश्वनाथ, सैयद किरमानी, रोजर बिन्नी, ब्रिजेश पटेल, अनिल कुंबले, जावागल श्रीनाथ, राहुल द्रविड़ और वेंकटेश प्रसाद जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के योगदान को मान्यता देने के लिए स्टेडियम के स्टैंड्स का नामकरण किया गया है.

यह कदम कर्नाटका और भारतीय क्रिकेट की समृद्ध विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अब यह स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के उन सितारों के योगदान को हमेशा याद रखेगा जिन्होंने देश को गर्व महसूस कराया है.

Adelaide Test Chinnaswamy Stadium IND VS AUS INDIA VS AUSTRALIA

Recent News