Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में हिंसा, TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

Global Bharat 25 May 2024 05:47: PM 1 Mins
Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में हिंसा, TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

पश्चिम बंगाल के 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के बीच हिंसा की जानकारी मिली है. इस बीच भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने टीएमसी पर चुनाव में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. मालवीय ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने झारग्राम के भाजपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया है.

मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी यहां लोकतंत्र की हत्या कर रहीं हैं. लोगों को वोट डालने से रोके जाने के बावजूद यहां सबसे अधिक मतदान हुआ है, लोग टीएमसी को यहां से भागाने के लिए वोट कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग को सुबह 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 954 शिकायतें मिली हैं, जिनमें ईवीएम में खराबी और एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है. 

Recent News