Bihar Police Lathi Charge: लाठीचार्ज के बाद BPSC अभ्यर्थियों ने क्या बताया...

Global Bharat 25 Dec 2024 10:12: PM 2 Mins
Bihar Police Lathi Charge: लाठीचार्ज के बाद BPSC अभ्यर्थियों ने क्या बताया...

पटना: धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा, 'जितनी लाठी मारनी है, सरकार मार ले, हम पुनर्परीक्षा पर कायम' पटना, 25 दिसंबर (आईएएनएस). बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थी बुधवार को बीपीएससी कार्यालय घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. आरोप है कि जब वे नहीं रुके तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसी बीच आंदोलनकारी अभ्यर्थी फिर से गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.

अभ्यर्थी प्रदर्शन भी कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल कटिहार के रहने वाले अनुज कहते हैं, "जितनी लाठी मारनी है, सरकार मार ले. लेकिन, हम जायज मांग कर रहे हैं. सरकार कहे तो हमलोग सभी एक पंक्ति में खड़े हो जाएंगे, लाठी मार ले. लेकिन, हम पुनर्परीक्षा पर कायम रहेंगे. यहां सभी जिले के लोग हैं और एक ही मांग कर रहे हैं." पटना की रहने वाली अभ्यर्थी आकृति ने कहा, "पुलिस में इंसानियत नहीं है. हम लोग आज निःशब्द हैं. उन लोगों के पुत्र, पुत्रियों के साथ भी यही होगा. बहुत निर्मम तरीके से हम लड़कियों पर लाठीचार्ज किया गया.

हम लोगों के पास आज गुस्सा भी है, इमोशन भी है और आंसू भी है. जो लड़की अस्पताल में भर्ती है, उसकी स्थिति जाकर देखिए. हम लोग अपनी मांग पर कायम हैं. जब आठ दिनों तक पहुंच गए हैं, तो आगे भी हम लोग 15 दिनों तक जा सकते हैं." अररिया के रहने वाले आकाश ने कहा, "आज हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से हाथ जोड़कर बीपीएससी चैयरमेन से मिलने गए थे. लेकिन, पुलिस वालों ने हम लोगों के साथ आतंकवादी की तरह व्यवहार किया, हम लोगों के साथ नक्सल की तरह व्यवहार किया गया है.

हम लोग सरकार की नजर में छात्र नहीं हैं. हम लोगों को अपनी बात तक रखने नहीं दिया गया." उन्होंने आगे कहा, "अगर हमारी बात सरकार नहीं मानी तो यह लड़ाई उनके लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. सरकार इस आंदोलन को हल्के में नहीं ले. छात्र पीटी को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर छात्र बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे. पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं."

13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं. 

bihar police lathi charge bihar police bihar patna police lathi charge bihar news

Description of the author

Recent News