चुनावी साल में PM मोदी के दौरे से बिहार को क्या-क्या मिला?

Sandeep Kumar Sharma 21 Jun 2025 10:00: AM 2 Mins
चुनावी साल में PM मोदी के दौरे से बिहार को क्या-क्या मिला?

PM Modi Bihar visit: बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा था. राजनीतिक जगत और आम लोगों में इस बात की हलचल थी कि इस बार पीएम मोदी बिहार को क्या-क्या देंगे? वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी बिहार वासियों को निराश भी नहीं किया और एक साथ कई सौगातें दे दी. वैसे पीएम मोदी का यह 11 वर्षों में 52वां बिहार दौरा था, जो उनके बिहार के प्रति विशेष लगाव को दर्शाता है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीवान में 10,256 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें रेल, जल, सीवरेज, बिजली, और आवास से संबंधित योजनाएं शामिल थीं. उन्होंने जनसभा में बिहार के विकास और विपक्ष के कुशासन पर तंज कसा, साथ ही बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र बनाने का वादा किया, जो इस बात को दर्शाता है कि पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए कितने सजग हैं.

इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास...

  • 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, जिनमें सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क, आरा और सीवान में जल आपूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं. इनकी लागत 5,361 करोड़ रुपए.
  • 14 नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 8 योजनाओं का लोकार्पण, जिनमें पानी, सीवरेज, बिजली, और बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाएँ शामिल हैं.
  • वैशाली-देवरिया रेल लाइन (400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत) का उद्घटान और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई.
  • पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन.
  • मढ़ौरा में डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री से निर्मित मेड इन इंडिया रेल इंजन की पहली खेप को निर्यात के लिए हरी झंडी दिखाई.

प्रमुख परियोजनाएं और लागत

  • बेतिया: पावर सप्लाई प्रोजेक्ट (69 करोड़ रुपए)
  • छपरा: जल आपूर्ति (70 करोड़ रुपए)
  • बक्सर: जल आपूर्ति (36 करोड़ रुपए), सीवरेज प्रबंधन (256 करोड़ रुपए)
  • मोतिहारी: सीवरेज प्रबंधन (400 करोड़ रुपए)
  • सासाराम: सीवरेज नेटवर्क और ट्रीटमेंट प्लांट (64 करोड़ रुपए)
  • सीवान: जल आपूर्ति (22 करोड़ रुपए), सीवरेज (367 करोड़ रुपए)
  • आरा: जल आपूर्ति (94 करोड़ रुपए)
  • बेगूसराय: जल आपूर्ति (33 करोड़ रुपए)
  • रक्सौल और मोतिहारी: I&D और STP प्रोजेक्ट (क्रमशः 79 करोड़ और 149 करोड़ रुपए)
  • बिहार में 14 ग्रिड सब्सटेशन में 500 MVA की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (98 करोड़ रुपए).

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत भी 53,300 से अधिक बेघर लोगों को पहाउज़िंग - आवास योजना के तहत पहली किस्त प्रदान की गई. वहीं 6,684 शहरी गरीब परिवारों को नए घरों की चाबी सौंपी गई. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष (RJD और कांग्रेस) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहार को जंगलराज और पलायन का प्रतीक बनाया था, जबकि अब बिहार विकास की नई उड़ान भरने को तैयार है. उन्होंने बिहार के स्वाभिमान और युवाओं की क्षमता की प्रशंसा की, और कहा कि बिहार मेड इन इंडिया का एक बड़ा केंद्र बनेगा. पीएम ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि बिहार के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है.

PM Modi Narendra Modi Bihar Bihar elections Nitish Kumar

Recent News