नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Indian Cricketer Yuzvendra Chahal) ने धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से अलग होने की अफवाहों के बीच एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जो उनकी निजी जिंदगी की दिक्कतों पर प्रकाश डालता है. चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया है. शनिवार देर शाम के इस इंस्टा स्टोरी ने पूरे दिन चली अफवाहों को और हवा दे दी है. दरअसल, शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के संभावित तलाक की अफवाहें उड़ीं. कहा गया कि दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया.
कुछ रिपोर्टों में उनके करीबी लोगों के हवाले से तलाक को लेकर भी दावा किया गया. चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को स्पॉटलाइट में लाती है. आप अपनी यात्रा जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि आपने पिता और मां को गर्व कराने के लिए पूरा पसीना बहाया. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़े रहो.
8 अगस्त 2020 को हुई थी सगाई
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से सगाई की थी. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर, 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी. हाल के दिनों में धनश्री ने चहल के समर्थन में पोस्ट भी किए थे लेकिन फिर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर जता दिया कि शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
2023 में आई थी मनमुटाव की खबर
वैसे साल 2023 में भी धनश्री और युजवेंद्र के तलाक (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce) की अफवाहों ने जोर पकड़ा था. कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' सरनेम हटा दिया था जिसके बाद उनके मनमुटाव और अलगाव की खबरें सुर्खियों में आ गई थीं. हालांकि युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को खारिज कर फैंस से अफवाहें न फैलाने की अपील की थी. लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच अब कुछ नहीं है.