Kejriwal पर हमले का क्या है सच, 24 घंटे में सामने आया बड़ा अपडेट

Lalit Prakash 27 Oct 2024 01:47: PM 1 Mins
Kejriwal पर हमले का क्या है सच, 24 घंटे में सामने आया बड़ा अपडेट

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश का आरोप लगाया था. बताया गया था कि यह घटना विकासपुरी में हुई थी. AAP के इस दावे पर जहां बीजेपी ने कटाक्ष किया तो वहीं शोसल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि कहीं अरविंद केजरीवाल ने खुद से तो नहीं हमला करवाया था. इन सब तमाम दावों के बीच बड़ा अपडेट आया है. पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें...

tishi aap aam admi party latest news airvind kejriwal

Recent News