BGT 2024 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आयी बड़ी जानकारी

Ajay Thakur 04 Nov 2024 10:45: AM 2 Mins
BGT 2024 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आयी बड़ी जानकारी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होगी, जो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा, लेकिन सवाल अब ये उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के रवाना कब होगी? तो इसकी तारीख सामने आई है. 

दरअसल स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10 नवंबर या फिर उसके अगले दिन यानी 11 नवंबर को रवाना होगी. हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं क्युकी टीम इंडिया मैनेजमेंट या किसी खिलाड़ी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. 

आपको बता दें, टीम इंडिया के लिए पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जल्दी जाना फायदेमंद ही साबित होगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी वहां जाकर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अभ्यास करेंगे, जिससे खिलाड़ी वहां की कंडीशन के हिसाब से खिलाड़ी खुद को ढाल सकें. टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ज्यादा बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. गौरतलब हो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल खेलने के लिए भी ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है. अगर टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करनी है तो फिर इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को कम से कम 4 मैच जीतने होंगे वरना दूसरी टीमों पर निर्भर करना होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ

भारत बानम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- 06 से 19 दिसंबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड 

भारत बनाम ऑस्ट्रलिया तीसरा टेस्ट-  14 से 18 दिसंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर. 

रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद. 

border gavaskar trophy border gavaskar trophy 2024-25 border gavaskar trophy 2024

Recent News