जयशंकर ने क्यों कहा ट्रंप आउट ऑफ सिलेबस हैं

Abhishek Chaturvedi 03 Feb 2025 04:54: PM 1 Mins
जयशंकर ने क्यों कहा ट्रंप आउट ऑफ सिलेबस हैं

नई दिल्ली: ट्रंप भारत के दोस्त या खतरा जयशंकर ने क्या जवाब दिया? सुनिएअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ फैसलों का दुनिया भर पर उल्टा असर पड़ने जा रहा है, चाहे वो अवैध अप्रवासियों का मसला हो या टैरिफ वाला प्लान, भारत भी इससे अछूता नहीं है, इसीलिए हर हिंदुस्तानी के मन में ये सवाल उठने लगा है कि आखिर ट्रंप भारत के दोस्त हैं या भारत के लिए खतरा.

 

यही सवाल जब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक लड़के ने पूछा तो जो जवाब दिया, वो सन्न कर देने वाला था, दरअसल जयशंकर हंसराज कॉलेज में यूथ फॉर विकसित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां पहले तो सवाल सुनकर मुस्कुराए, फिर जो जवाब दिया, उससे आप भी सहमत होंगे.

सवाल- जय हिंद सर, मेरा नाम अनुज है, हंसराज कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट से हूं, मेरा सवाल ये है कि आप भारतीय हितों को लेकर ट्रंप को कैसे देखते हैं, एक दोस्त या खतरे के रूप में.

 जवाब- भाई, अभी तो मेहमान बनकर आए हैं, उनके शपथग्रहण में गया था. अच्छा ट्रीटमेंट दिया हमको, अब उसका अपना एक मैसेज होता है. लेकिन सीरियसली मेरा मानना है कि वह एक अमेरिकी राष्ट्रवादी हैं. अमेरिका ने बीते 80 साल में पूरी दुनिया का एक तरीके से जिम्मेदारी ली है. अब उनकी सोच है, वो क्या करते हैं. हमारे संबंध अमेरिका से अच्छे हैं, हमारे संबंध मजबूत हैं और मोदी के ट्रंप के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं. ट्रंप बहुत सी चीजें बदलेंगे, वो बिल्कुल आउट ऑफ सिलेबस हैं. हो सकता है कि कुछ चीजें उम्मीद के अनुरूप नहीं हों, लेकिन हमें देश के हित में विदेश नीतियों के संदर्भ में खुला रहना होगा. कुछ मुद्दे हो सकते हैं जिन पर हम एकमत न हों, लेकिन कई क्षेत्र ऐसे होंगे जहां चीजें हमारे दायरे में होंगी. 

dr s jaishankar s jaishankar speech s jaishankar news jaishankar on donald trump

Recent News