टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी स्क्वाड में मौका मिला है. यशस्वी ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से लेकर अब तक लगातार वो शानदार फॉर्म में रहे हैं. अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल के पास अब टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. दरअसल भारत के युवा बल्लेबाज दिग्गज ब्रेंडन मैक्कलम का रिकॉर्ड तोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
दरअसल यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और अब तक के सफर में भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अपनी खास जगह बना ली है. यशस्वी अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1028 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 70.07 और औसत 68.53 रहा है, जो किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए बेहद शानदार माना जाता है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.
अब यशस्वी के पास एक और बड़ा मौका है - टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का. यह रिकॉर्ड इस समय न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम के नाम है, जिन्होंने 2014 में एक कैलेंडर ईयर में 33 छक्के लगाए थे. पिछले 10 सालों में कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है, हालांकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 2022 में इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे, लेकिन वे भी इसे पार नहीं कर सके.
साल 2024 में, यशस्वी जायसवाल ने अब तक 26 छक्के टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं. इस साल भारत के 9 और टेस्ट मैच बाकी हैं, और अगर यशस्वी अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो उनके पास मैक्कलम का यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा. उन्हें सिर्फ 8 और छक्के लगाने की जरूरत है ताकि वे नया इतिहास रच सकें.
यशस्वी के इस प्रदर्शन के पीछे उनकी कठिन मेहनत और मजबूत मानसिकता का बहुत बड़ा योगदान है. भारत के घरेलू क्रिकेट में भी यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ वे टेस्ट क्रिकेट में भी धैर्यपूर्ण खेल दिखा रहे हैं, जो उन्हें एक कम्पलीट प्लेयर बनाती है.
यशस्वी जायसवाल, अगर इस साल के बाकी मैचों में इसी अंदाज में खेलते रहे, तो वह न केवल मैक्कलम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, बल्कि ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जिसे आने वाले समय में किसी के लिए तोड़ना मुश्किल हो जाए.