सीएम योगी की मोहन भागवत से 45 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात, क्या हुई बात?

Sandeep Kumar Sharma 23 Oct 2024 05:46: PM 3 Mins
सीएम योगी की मोहन भागवत से 45 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात, क्या हुई बात?

Mohan Bhagwat meets CM Yogi: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 5 महीने के भीतर दूसरी बार मिलते हैं. पहली मुलाकात लोकसभा चुनाव के वक्त गोरखपुर में होती है, तब सीएम बदले जाने की चर्चा थी और दूसरी मुलाकात अब मथुरा के गौतम कुटीर में हुई है. करीब 45 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच 6 बड़े मुद्दे पर गंभीर मंथन हुआ, जिसमें एक मुद्दा बहराइच भी था. वहां जो कुछ भी हुआ उसे देखकर आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत बेहद दुखी हैं. शायद इसीलिए ये मुलाकात हिंदुओं के पवित्र धर्मस्थल मथुरा में रखी गई और वहां से हिंदुओं को बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है.

मथुरा के परखम फरह गांव में योगी शाम 6 बजकर 32 मिनट पर पहुंचे, जबकि रात करीब 9 बजकर 7 मिनट पर बाहर निकले. जिस समय दोनों की मीटिंग हो रही थी, वहां मीडिया को बाहर ही रोक दिया गया था. लेकिन जो ख़बरें आई वो इशारा करती हैं कि मीटिंग भले ही मथुरा में हुई लेकिन वहां बहराइच, मुजफ्फरनगर और बरेली में हुई घटनाओं पर भी बातचीत हुई. बहराइच में रामगोपाल मिश्रा के साथ जो हुआ, उसके बाद हिंदू पक्ष को ही वहां आरोपी बता देना, बीजेपी विधायक की ओर से अपने ही कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाना और फिर दूसरे कपिल सिब्बल का पैदा होना,  ये इशारा करता है, बहराइच में प्लानिंग बड़ी थी.

स्क्रिन पर दिख रहे इस साहब का नाम है, वकील कलीम हाशमी जो बहराइच में हुई घटना के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के वकील हैं. जब आरोपियों का घर गिराने का नोटिस PWD ने दिया तो ये सीधा इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए और 15 दिनों तक कार्रवाई पर रोक लग गई. योगी सरकार ने इस बार PWD विभाग के जरिए नोटिस जारी करवाकर बुलडोजर मॉडल का तरीका बदला लेकिन वकील कलीम की दलीलों में इतना दम था कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक के जज साहब ने योगी सरकार के एक्शन पर रोक लगा दी और अब 15 दिन बाद क्या होगा.

बुलड़ोजर मॉडल का कौन सा तोड़ योगी सरकार निकालेगी, ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि चर्चा ऐसी भी है कि योगी के न्याय मॉडल से मोहन भागवत खुश हैं और इसे वो कई राज्यों में लागू करवाना चाहते हैं. जिसकी झलक आपने गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश तक देखी भी होगी. यही वजह है कि मोहन भागवत और योगी जब मिलते हैं, तो मीटिंग में दूसरे राज्यों की भी बात होती है.

पांच मुद्दों पर योगी और भागवत के बीच हुई चर्चा

  • पहला मुद्दा उपचुनाव का थाः यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और आरएसएस मिलकर कैसे अखिलेश की PDA को पस्त कर सकते हैं, इसकी प्लानिंग बनी है. अयोध्या की हार का दाग दोबारा न लगे, इसके लिए क्या-क्या गलतियां नहीं दोहरानी है, उस पर चर्चा हुई. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब अखिलेश को उनकी ही पार्टी के नेता 27 के सत्ताधीश बता रहे हैं, इसके पोस्टर कई जगहों पर लगाए जा रहे हैं.
  • मुलाकात का दूसरा मुद्दा 2027 का चुनाव रहाः जिसमें योगी कैसे हैट्रिक लगा सकते हैं, ठाकुरों और दूसरे जातियों की नाराजगी कैसे दूर की जा सकती है, इसका पूरा खाका तैयार किया गया.
  • तीसरा मुद्दा महाकुंभ में न्यौते और इंतजाम का था: योगी ने जहां महाकुंभ में आने का न्यौता मोहन भागवत को दिया तो वहीं दूसरी तरफ मोहन भागवत ने सीएम योगी से ये साफ-साफ कहा कि आप खुद एक संत हैं, तो किसी भी तरह से साधू-संतों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कहा जा रहा है मोहन भागवत ने महाकुंभ के न्यौते को स्वीकार कर लिया है.
  • चौथा मुद्दा बीजेपी और संघ के बीच समन्वय का था: 2024 चुनाव में बीजेपी जिस हिसाब से पिछड़ी, उसके बाद ये कहा गया कि बीजेपी और संघ के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, नड्डा ने जो बयान दिया कि हम अकेले ही ठीक हैं, और उसके बाद भागवत ने कहा कोई खुद को भगवान न समझे, उसके कई मायने निकाले गए, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ चूंकि आरएसएस और मोदी दोनों के पसंद हैं, इसलिए योगी बीजेपी और आरएसएस के बीच पुल का काम कर सकते हैं, दोनों के बीच बिगड़े संबंधों को ठीक करने का काम कर सकते हैं. सियासी मामलों के जानकार बताते हैं

नरेन्द्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं तब से सार्वजनिक तौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ कम ही नजर आए हैं. पीएम बनने के 9 साल बाद साल 2023 में मोदी और भागवत एक कार्यक्रम में दिखे, उसके बाद साल 2024 में जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो मोदी और भागवत की तस्वीर सामने आई. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि दोनों के बीच कोई बड़ी खाई पैदा हो गई हो. लेकिन अगर कोई खाई है तो शायद योगी और भागवत की मुलाकात के बाद वो खत्म होने की संभावना है.

Mohan Bhagwat RSS UP CM CM Yogi CM Yogi Adityanath Mohan Bhagwat meets CM Yogi

Recent News