प्यार के नशे में अंधी पत्नी ने रच डाली खौफनाक साजिश, पति को पिलाई शराब और आशिक के साथ मिलकर उतार दिया था मौत के घाट

Global Bharat 15 Sep 2025 11:10: AM 1 Mins
प्यार के नशे में अंधी पत्नी ने रच डाली खौफनाक साजिश, पति को पिलाई शराब और आशिक के साथ मिलकर उतार दिया था मौत के घाट

महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भरोसे का कत्ल करने का मामला सामने आया है. जनपद के कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करने की साजिश रच डाली और प्लानिंग के साथ अंजाम दे दिया. दिल झकझोर देने वाली इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि 13 सितंबर की रात करीब 3 बजे सिंदुरिया-निचलौल मार्ग पर दमकी गैस एजेंसी के पास युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार के रूप में की. परिजनों की तहरीर पर नागेश्वर की पत्नी नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई. जांच में जो तथ्य सामने आएं, उन्होंने सबको दहला दिया. नेहा ने पूछताछ में बताया कि उसने पहले पति नागेश्वर को शराब पिलाई. इसके बाद दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांध दिए और प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी.  

लव मैरिज हुई थी शादी

हत्या से पहले नेहा ने बच्चे को मिठाई में नींद की गोली मिलाकर खिला दी. ताकि, वह जागने नहीं पाए. पुलिस ने रविवार सुबह ही दोनों आरोपियों को घटना स्थल से दबोच लिया. एसपी नें कहा कि घटना में शामिल दोनों को जेल भेज दिया है.  नेहा और नागेश्वर रौनियार की लव मैरिज शादी हुई थी. अचानक से पत्नी का एक लड़के से नजदीकियां बढ़ गई और पति को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. यह मामला रिश्तों और विश्वास के ताबूत पर आखिरी कील जैसी है, जिसने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है.

Maharajganj News maharajganj Breaking News Today maharajganj News wife kill Husband

Description of the author

Recent News