भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने 17 सितंबर, मंगलवार को चीन के खिलाफ फाइनल मैच खेला. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की.
मैच का एकमात्र गोल चौथे क्वार्टर के दसवें मिनट में भारतीय डिफेंडर जुगराज सिंह ने किया. मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन पहले तीन क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और स्कोर 0-0 रहा. आखिरकार, चौथे क्वार्टर में जुगराज के शानदार गोल से भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया.
यह फाइनल मुकाबला चीन के हलुनबुईर में खेला गया. भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, चीन की हॉकी टीम ने पहली बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन उन्हें खिताब हासिल करने में सफलता नहीं मिली.
17 सितंबर को ही टूर्नामेंट के तीसरे स्थान के लिए दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ. पाकिस्तान ने 5-2 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया. यह मुकाबला फाइनल से ठीक पहले इसी मैदान पर खेला गया था.
गौरतलब है, इस खिताबी जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. यह ट्रॉफी पहली बार 2011 में आयोजित हुई थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इसके बाद भारत ने 2013, 2018 और 2023 में भी यह ट्रॉफी अपने नाम की. 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता बने थे. इस साल के टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम ने एक भी मैच नहीं हारा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने सभी छह मैच जीते और फाइनल में जीत के साथ अपना अभियान पूरा किया.