अमिताभ बच्चन, प्रभास, और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 27 जून को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है.. लेकिन इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई जिसने फिल्म की कास्ट के साथ साथ लोगों को भी दंग करके रख दिया है... दरअसल नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बंपर एडवांस बुकिंग की है जिसको देखकर फिल्म के मेकर्स भी शॉक हैं..
खबरों के मुताबिक 26 जून की दोपहर तक इसके 14 लाख टिकट्स सोल्ड हो चुके हैं... साथ ही हैदराबाद में नया रिकॉर्ड बन चूका है..ऐसा माना जा रहा है कि पहली बार किसी फिल्म के रिलीज़ होने के 1 दिन पहले इतने लाख लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई है.. बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' साल 2024 की पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है जिसने पहले दिन के लिए 10 लाख से ज्यादा टिकट्स बेच दिए हैं.. फैंस के क्रेज को देखते हुए 27 जून को फिल्म के शोज सुबह 5:30 बजे से ही थिएटर्स में दिखाए जाने की बात कही जा रही है..

अब इस फिल्म की बात करें तो वैजयंती मूवीज के बैनर तली बनी 'कल्कि 2898 एडी' एक साइंटिक-फिक्शन मूवी है जो ऐतिहासिक महाकाव्य पर बनाई गयी है.. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी मेन रोल में नज़र आयंगे.. 27 जून को ये फिल्म देश भर में तेलुगू, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज़ की जाएगी.. यही नहीं फिल्म को 3D, IMAX और IMAX 3D वर्जन में भी रिलीज किया जायेगा... अब देखना ये है कि इस फिल्म के रिलीज़ के बाद दर्शकों का क्या रिस्पांस रहता है..