Murshidabad violence Report: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके बाद बीजेपी ने बंगाल की ममता सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर ममता सरकार पर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि किस तरह से बंगाल में हिन्दुओं को चुन-चुन कर मारा गया, इसके साथ ही कई और चौंकाने वाले खुलासे सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया हैं.
स्थानीय पार्षद के इशारे पर हुई हिंसा- सुधांशु
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि ये जो हिंसा हुई थी, इसके तार सीधे तौर पर टीएमसी के स्थानीय पार्षद महबूब आलम के साथ जुड़े हुए हैं. महबूब के इशारे पर ही ये हिंसा की गयी. सिर्फ तना ही नहीं अपनी पहचान छिपाने के लिए उपद्रवियों ने चेहरे पर मास्क भी पहने हुए थे, जब टीएमसी के विधायक वहां आते हैं तो तोड़फोड़ देख कर चुपचाप वापस भी चले जाते हैं. लोगों के फोन करने के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही, उधर हमलावर मंदिरों को नुकसान पहुंचाते रहे, हिन्दुओं को निशाना बनाते रहे. सुधांशु ने ममता सरकार पर आरोप लगाया है कि वो अपने नेताओं पर कार्रवाई ना करके उनका समर्थन कर रही हैं. इस तरह से हिन्दुओं को निशाना बनाने वाले नेताओं पर ऐक्शन कब लिया जाएगा?
'पुलिस की निष्क्रियता भी सवालों के घेरे में'
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी कई आरोप लगाए हैं. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि रिपोर्ट में पुलिस की कार्रवाई को भी संदिग्ध बताया गया है, क्योंकि इतने समय तक दंगाई, हिन्दुओं को निशाना बनाते रहे, लेकिन पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय दिखाई दी जो अपने आप में कई बड़ा सवाल खड़े करता है.