झारखंड में अदाणी फाउंडेशन की एक और महत्वपूर्ण पहल, डुमरिया में अदिवासी जैविक धरती प्रोड्यूसर कंपनी कार्यालय का किया उद्घाटन

Rahul Jadaun 23 Mar 2025 01:00: PM 1 Mins
झारखंड में अदाणी फाउंडेशन की एक और महत्वपूर्ण पहल, डुमरिया में अदिवासी जैविक धरती प्रोड्यूसर कंपनी कार्यालय का किया उद्घाटन

रांची: झारखंड में अदाणी फाउंडेशन की ममद से विकास लगातार जारी है. इसी कड़ी में अडाणी फाउंडेशन ने डुमरिया में विकास की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है. गोड्डा प्रखंड के डुमरिया गांव में किसानों को बढावा देने के उद्देश्य से अदिवासी जैविक धरती प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन करते हुए एफपीओ के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस एफपीओ के गठन में अदाणी फाउंडेशन की अहम भूमिका रही है.

 कार्यक्रम में पहुंचे कई किसान

कार्यक्रम में डुमरिया पंचायत के उपमुखिया, अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी, एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन गोड्डा के सीएसआर प्रमुख ने एफपीओ की महत्ता और सरकारी व कृषि विभागों से मिलने वाले संसाधनों के लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने जैविक खेती के फायदे बताते हुए किसानों को इसके प्रति जागरूक किया.

किसानों के लिए महत्वपूर्ण कमद

ग्रामीणों और एफपीओ सदस्यों ने नए कार्यालय के उद्घाटन पर खुशी जाहिर की और इसे क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. इस पहल से जैविक खेती को बढ़ावा मिलने और किसानों को नई तकनीकों व सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

jharkhand dumriya adani foundation development is happening in dumriya adani Foundation is doing development development in tribal area

Recent News