Administrative reshuffle in Haryana: हरियाणा में 2 बड़े अधिकारियों का तबादला, मिली ये जिम्मेदारी!

Global Bharat 23 Dec 2024 01:16: PM 1 Mins
Administrative reshuffle in Haryana: हरियाणा में 2 बड़े अधिकारियों का तबादला, मिली ये जिम्मेदारी!

Administrative reshuffle in Haryana: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने रविवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस सौरभ सिंह (IPS Saurabh Singh) को सीआईडी चीफ और आईपीएस आलोक मित्तल (IPS Alok Mittal) को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) नियुक्त किया गया है. इस बदलाव को हरियाणा सरकार की प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करने और भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को तेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

कौन हैं ये दोनों अधिकारी?

साथ ही प्रशासनिक कार्यों में सुधार और विकास को भी गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां पर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक मित्तल को एंटी करप्शन ब्यूरो और एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह को एडीजीपी/सीआईडी नियुक्त क‍िया गया है. बताते चलें कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद से प्रशासनिक फेरबदल लगातार जारी है.

पहले हुई थी ट्रांसफर पोस्टिंग

इसे पहले दो दिसंबर को बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी. प्रदेश सरकार ने 44 अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की थी. आईएएस अनुराग रस्तोगी को सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और आईएएस सुमिता मिश्रा को गृह सचिव नियुक्त किया गया था.

किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

वहीं, आईएएस सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य एवं एविएशन विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस अफसर अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आईएएस अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव, आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था.

हरियाणा सरकार ने सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर, ए श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त किया था. 

Administrative reshuffle in Haryana Haryana Government CM Nayab Singh Saini IPS Saurabh Singh IPS Alok Mittal

Description of the author

Recent News