अलवर में मदरसे के पास से लड़कों ने नीट छात्रा को पकड़ा, गैंगरेप किया, वीडियो बनाया फिर अस्पताल के पास फेंक कर भागे

Rahul Jadaun 01 May 2025 08:31: PM 1 Mins
अलवर में मदरसे के पास से लड़कों ने नीट छात्रा को पकड़ा, गैंगरेप किया, वीडियो बनाया फिर अस्पताल के पास फेंक कर भागे

राजस्थान: राजस्थान के अलवर में दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है, जहां नीट छात्रा के साथ 4 लोगों ने दरिंदगी की फिर उसका वीडियो बनाया और अस्पताल के पास फेंक कर चले गए. नीट स्टूडेंट के साथ हुए इस गैंगरेप से पूरे अलवर में गुस्से का माहौल है.

भिवाड़ी की रहने वाली है स्टूडेंट

पीड़िता नीट स्टूडेंट मूल रूप से भिवाड़ी की रहने वाली है, छात्रा के पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वो अपनी बेटी के साथ अलवर शहर में रहते हैं. यहां रहने के लिए इन्होंने किराय पर मकान लिया है. उनकी बेटी अपनी कोचिंग जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी, उसी समय वहां एक ऑटो आया जिसमें बेटी बैठ गई. इस दौरान ऑटो चालक उनकी बेटी को लेकर अपने टेंपो को मदरसे की तरफ से निकालता है, वहीं मदरसे के पास 4 युवक और ऑटो में आकर बैठ जाते हैं. ये सभी लोग पीड़िता के आसपास बैठ जाते हैं और ऑटो के पर्दे भी नीचे कर देते हैं. और इस ऑटो को कहीं अलग जगह ले जाते हैं, जहां उनकी बेटी को एक सुनसान कमे में ले जाते हैं. जहां ये सभी दरिंदे बेटी के साथ गैंगरेप करते हैं.

अश्लील वीडियो भी बनाया

ये सभी आरोपी जहां उस नीट स्टूडेंट को लेकर गए थे, वहां सिर्फ गैंगरेप ही नहीं करते, बल्कि लड़की का अश्लील वीडियो भी बना लेते हैं. और उसे धमकी देते हैं कि अगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. इसके  बाद वो पीड़िता को शहर के ही एक अस्पताल के पास छोड़ कर फरार हो जाते हैं. मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद महिला अपराध शाखा ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. महिला अपराध सेल की प्रभारी पूनम चौहान ने का कहना है कि लड़की के पिता ने बताया है कि गैंगरेप के दौरान इन आरोपियों ने बेटी का अश्लील वीडियो भी बना लिया है. जिसकी वजह से वो सभी लोग काफी डरे हुए हैं. लड़की इतनी डरी हुई है कि वो कोचिंग जाने से भी कतरा रही है. हालांकि पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Gangrape in Alwar Crime in Alwar NEET student gangraped Gangrape near Madrasa Obscene video of NEET student

Recent News