नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम जाग रहा है. IMD ने अंडमान-निकोबार के लिए तत्काल चक्रवात अलर्ट जारी कर दिया है, जो 4 नवंबर से रफ्तार पकड़ेगा. 2 नवंबर सुबह सवा आठ बजे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट के पास कम दबाव का क्षेत्र उभरा. इससे जुड़ा चक्रवाती घेरा 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है.
अगले दो दिनों में यह उत्तर और फिर उत्तर-पश्चिम की ओर खिसककर बांग्लादेश-म्यांमार तट तक पहुंचेगा. उत्तरी अंडमान सागर में 55 किमी/घंटा तक तेज हवाएं चलेंगी, समुद्र लहरों से उफन जाएगा. 4 नवंबर के बाद सिस्टम और मजबूत हो सकता है.
दावा किया जा रहा है कि इस तूफान की वजह से समुद्री हालात खराब रहेंगे. प्रशासन ने मछुआरों को उत्तरी अंडमान सागर में न जाने की हिदायत दी है. नाविकों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों से कहा गया है कि समुद्र में कोई जोखिम न लें और मनोरंजन की गतिविधियां टाल दें. बता दें कि हाल ही में मोंथा तूफान की वजह से भारी तबाही मच थी.