Delhi Assembly Election: केजरीवाल और सिसोदिया दोनों हारे, किसने दी पटखनी, अन्ना हजारे और कुमार विश्वास ने केजरीवाल के घाव पर छिड़का नमक

Amanat Ansari 08 Feb 2025 01:47: PM 1 Mins
Delhi Assembly Election: केजरीवाल और सिसोदिया दोनों हारे, किसने दी पटखनी, अन्ना हजारे और कुमार विश्वास ने केजरीवाल के घाव पर छिड़का नमक

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार मिलती दिख रही है. सबसे बुरा तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनिष सोसोदिया के साथ हुआ है. आप के दोनों बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है. वहीं मनिष सिसोदिया को भाजपा के तरविंदर सिंह मारवा ने हरा दिया है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से और मनिष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे.

हार मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम सबने मिलकर पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा और जंगपुरा के लोगों ने भी बहुत सारा प्यार दिया, लेकिन हम 600 वोट से पीछे रह गए. साथ ही उन्होंने बीजेपी के जीते हुए उम्मीदवार को बधाई भी दी है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी को जो हार मिली है, उसका विश्लेषण करेंगे.

इसी बीच अन्ना हजारे भी मैदान में कूद पड़े हैं. समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय प्रत्याशी का चरित्र ठीक रहना चाहिए. उसके विचार भी अच्छे होने चाहिए और उसकी छवि पर भी कोई दाग नहीं रहना चाहिए. लेकिन आम आदमी पार्टी समझ नहीं पाई. अन्ना हजारे ने शराब नीति को लेकर भी अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा कि वे यानि अरविंद केजरीवाल चरित्र की बात करते हैं, लेकिन शराब नीति को आगे बढ़ाते हैं.

वहीं कुमार विश्वास ने भी अरविंद केजरीवाल की हार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं. उन सब की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वकांक्षाओं के लिए कर दी. विश्वास ने आगे कहा कि उसको (अरविंद केजरीवाल को) विधान से दंड मिला है और खुशी इस बात की है कि न्याय मिला है.

arvind kejriwal manish sisodia delhi assembly elections delhi elections

Recent News