नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में भारतीय सिनेमा के दर्शकों ने हॉरर और हॉरर कॉमेडी मूवी को काफी पसंद किया है. 35 दिन बाद एक ऐसी ही मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस मूवी का नाम है ‘बैदा’ सुधांशु राय की मोस्ट अवेटेड साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर मूवी दर्शकों को डराने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में मूवी का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं फिल्म की रिलीज डेट 21 मार्च 2025 रखी गई है.
इसके टीजर की शुरूआत श्रीमदभगवद गीता के श्लोक ‘नैनं छिंदंति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:. न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत:’ से होती है, इस श्लोक का अर्थ है आत्मा अमर है, अनश्वर है. टीजर की लेंथ करीब 1 मिनट 42 सेकेंड की रखी गई है, जिसमें मूवी के मुख्य नायक सुधांशु राय अंधारे की दुनिया में फंसे हुए नजर रहे हैं, इस दौरान वो शैती शक्ति से मुकाबला भी कर रहे हैं.
मूवी का डायरेक्शन पुनीत शर्मा ने किया है, बैदा असल में भ्रम की कहानी है. टीजर की शुरूआत में किसी इंसान को फांसी पर लटकाते हुए दिखाया जाता है. और फिर जब सीन बदलता है तो एक इंसान आग के सामने बैठ कर सारंगी बजा रहा होता है. जो बताता है कि सामने वाला जंगल अजीब चादर ओढ़े बैठा है. इस पूरे टीजर में जंगल का डरावना दृश्य दिखाया गया है. जहां चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा होता है.
साथ ही पुराने जमाने के ब्रिटिश सिपाही भी टीजर में दिखाए गए हैं. फिलहाल टीजर देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि बैदा भारतीय दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में सफल हो सकती है. मूवी में हितेन तेजवानी और सौरभ राज जैन जैसे कलाकार कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं
टीजर रिलीज होते ही यूट्यूब पर लोग इसे काफ पसंद कर रहे हैं. दर्शकों ने इसे मूवी को अभी से तुबांड, ब्रमायुगम, स्ट्रेंजर थिंग्स और डार्क की श्रेणी में रखा है. तो वहीं निर्देशक पुनीत शर्मा का भी कहना है कि ‘बैदा एक दिलचस्प और आकर्षक कहानी का मिश्रण है, जिसमें शक्तिशाली किरदार हैं जो सिने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ेंगे.’