Haryana Assembly Elections: हरियाणा में प्रचार करेंगे भाजपा के ये 40 दिग्गज, बबीता फोगाट, सीएम सैनी भी संभालेंगे मोर्चा

Global Bharat 13 Sep 2024 01:55: PM 1 Mins
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में प्रचार करेंगे भाजपा के ये 40 दिग्गज, बबीता फोगाट, सीएम सैनी भी संभालेंगे मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की. 40 सदस्यीय सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), जेपी नड्डा (JP Nadda), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), अमित शाह (Amit Shah) और नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नाम शामिल हैं. सूची में अन्य नामों में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini), शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), पीयूष गोयल (Piyush Goyal), हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma), पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और पहलवान से नेता बनीं बबीता फोगट (Wrestler Babita Phogat) शामिल हैं.

बुधवार को BJP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी. पार्टी ने सिरसा से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव और फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना को मैदान में उतारा है. इससे पहले 10 सितंबर को पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई थी. BJP की दूसरी सूची के अनुसार, पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश पोघट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान शर्मा, पुंडरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्ण गहलावत, बड़ौदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना (एससी) से कृष्ण कुमार बेदी को मैदान में उतारा है.

सूची में डबवाली से सरदार बलदेव सिंह, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनौल से ओम प्रकाश यादव, बावल (एससी) से कृष्ण कुमार, पटौदी (एससी) से बिमला चौधरी, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुनहाना से ऐजाज खान, हथीन से मनोज रावत, होडल (एससी) से हरिंदर सिंह रामरतन और बड़खल से धनेश अदलखा का नाम शामिल है.

बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir Assembly Elections) में 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. 2019 के विधानसभा चुनावों में, BJP 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी और कांग्रेस ने 30 सीटें जीतीं थी. 

Recent News