
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक (Bombay Times Fashion Week) का आयोजन किया गया. इवेंट में तमाम अदाकाराओं ने जलवा बिखेरा.

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फैशन की दुनिया में नाम बना रहीं हैं. राधिका मदान ने अपने कमाल के आउटफिट में शानदार लुक दिखाया.

क्रिस्टल डीसूजा ने एथनिक आउटफिट को कुछ यूं स्टाइल किया. शिबानी दांडेकर ने इंडियन अटायर में लाइमलाइट लूटी.

इस दौरान रनवे पर उतरीं डायना ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वह जटिल मिररवर्क से सजे एक शानदार सफेद लहंगे में सजी नजर आईं.

साथ ही मनारा चोपड़ा और ऐश्वर्या शर्मा ने भी अपना जलवा दिखाया, मनारा पिंक रंग के बोल्ड लुक में नजर आईं और ऐश्वर्या शर्मा ने भी कहर ढाया.
