हिंदू लड़के संग मुस्लिम लड़की को देख लोगों ने की थी मारपीट, योगी की पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Abhishek Shandilya 14 Apr 2025 08:46: PM 2 Mins
हिंदू लड़के संग मुस्लिम लड़की को देख लोगों ने की थी मारपीट, योगी की पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

नई दिल्ली: ये नया उत्तर प्रदेश है बाबू भैया, यहां लड़की छेड़ी तो सज़ा देने का तरीका एक होता है! योगी आदित्यनाथ के राज्य में मुस्लिम बेटी के साथ बेवजह एक घटना हो गई! दरअसल ये लड़की अपने मां का काम करने के लिए निकली थी. संयोग से इसके साथ जो लड़का है, वो हिन्दू हैं जिसका नाम सचिन है! लड़की की मां एक फाइनेंस कंपनी में काम करती है! कंपनी ने महिला को कहा वसूली करने जाओ तो महिला ने अपनी बेटी के साथ सचिन नाम के एक लड़के को भेज दिया! सचिन हिन्दू है और लड़की बुर्के में थी. ये देखकर कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा! लड़की का बाल खींचते हैं और उसे परेशान करते हैं! ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

दरअसल दोनों बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान शोहदों ने इन्हें खींचकर रोक लिया, पहले तो बात हुई, दोनों ने बताया कि हम काम के लिए निकले हैं, हमारा कोई ऐसा रिश्ता नहीं है, लड़की की मां ने ही साथ में भेजा था. पर दिमाग पर सनक ऐसा सवार था कि शोहदों ने लड़की का बुर्का खींच लिया! उसके बाल को भी खींचा गया! रोड पर ही उसके कपड़े खींचने की कोशिश की गई! कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो जाता है, पुलिस एक्शन लेती है.

पड़ताल करती है तो पता चलता है कई आऱोपी हैं. कुछ देर बाद यूपी पुलिस भी एक वीडियो जारी करती है! कुर्ता वाला आरोपी इनका मास्टरमाइंड है! थाने की इस तस्वीर को देखिए. लंगड़ाते हुए चलने का वीडियो बनाया गया! माफी मांगते नज़र आए, ये हाल सिर्फ योगी के राज़ में भी संभव है! सपा यहां चूक गई, क्योंकि यूपी का पश्चिम कभी ऐसा ही हुआ करता था.

थोड़ी उसकी कहानी भी सुनिए. आज जो आरोपियों ने इन दोनों बेकसूर पीड़ितों के साथ किया ठीक ऐसा ही घटना कभी भारी संख्या में होती थी. समाजवादी पार्टी की सरकार में तो पश्चिम का माहौल ऐसा था जहां न हिन्दू की बेटी सुरक्षित थी ना मुस्लिम की बेटी! बुर्के में बेटी को देखकर इनको लगा कि शायद सचिन भगाकर या बहला-फुसला कर कहीं लेकर जा रहा है, जबकि सच्चाई इन्हें पता ही नहीं थी.

पश्चिम से योगी ने एक नारा दिया था. यूपी को मई-जून में शिमला बना दूंगा. उसके बावजूद ये शोहदों को समझ नहीं आया कि यूपी के सीएम योगी का स्टाइल क्या है? मुजफ्फरनगर में कानून मतलब कुछ नहीं होता था. ज्यादातर लोग तो बदल गए, लेकिन कुछ लोग अभी भी धर्म का चोला ओढ़कर कानून हाथ में लेने की कोशिश करती है. नतीजा सबके सामने है, जो कायदा तोड़ेगा वो खुद टूटेगा. लड़की किसी धर्म की हो उसको हाथ लगाया तो बाबा लंगड़ाने पर मजबूर कर देंगे!

muzaffarnagar burqa girl molested molested case muzaffarnagar news

Recent News