Jharkhand Assembly Elections: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने शुक्रवार को सरायकेला से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और कहा कि कांग्रेस (Congress) और उसके गठबंधन का झारखंड में कोई अस्तित्व नहीं है और वे चुनाव में कहीं नहीं टिकते. चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड ही नहीं, पूरे देश में BJP की लहर है. कोई भी इस लहर को रोक नहीं पाएगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन का झारखंड में कोई अस्तित्व नहीं है और वे इन चुनावों में कहीं नहीं टिकते.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. पार्टी ने सरायकेला सीट से गणेश महली को चंपई सोरेन और खूंटी से रामसूर्या मुंडा के खिलाफ मैदान में उतारा है. गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उन्होंने असम के सीएम और झारखंड BJP के विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें प्रवासी सीएम कहा. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और JMM नेता कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने भी गुरुवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. कल्पना सोरेन वर्तमान में गांडेय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
बता दें कि JMM ने चुनावों के लिए 23 अक्टूबर को 35 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. शनिवार को BJP ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी. भारतीय जनता पार्टी आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ गठबंधन में लड़ेगी. BJP 68 सीट, आजसू 10 सीट, जेडीयू 2 सीट और लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं.