चंपई सोरेन ने थामा BJP का दामन, टाइगर फिल्म के डायलॉग से Shivraj Singh Chouhan ने करवाया परिचय

Global Bharat 30 Aug 2024 08:03: PM 2 Mins
चंपई सोरेन ने थामा BJP का दामन, टाइगर फिल्म के डायलॉग से Shivraj Singh Chouhan ने करवाया परिचय

आज झारखंड के रांची में चंपई सोरेन भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए. अभिनंदन-सह-मिलन कार्यक्रम में शिवराज सिंह और हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में चंपई ने बीजेपी का दामन थामा. हाल ही में उन्होंने झारखंड के सीएम पद से हटने के बाद JMM छोड़ दिया था. इस दौरान BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य राज्य BJP नेता मौजूद थे. BJP में शामिल होने के बदा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पूर्व दिग्गज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह में अपनी आस्था व्यक्त की.

इस दौरान सोरेन ने कहा कि मुझे देश के पीएम और अमित शाह पर भरोसा है. मैं अब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के साथ खड़ा हूं, लेकिन पहले मैं एक क्षेत्रीय पार्टी में था. जय श्री राम. बता दें कि यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में इसी साल के अंत में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं क्योंकि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है.

हालांकि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है. बाद में हुए घटनाक्रम में, घाटशिला से JMM विधायक रामदास सोरेन ने राज्य मंत्रिमंडल में चंपई सोरेन की जगह राज्य कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. सोरेन ने 28 अगस्त को सभी पदों और JMM की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वे 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले हेमंत सोरेन ने धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. दो महीने से भी कम समय में, मामले में हेमंत सोरेन की जमानत के बाद उन्हें कुर्सी पर वापस लाने के लिए सोरेन को पद छोड़ना पड़ा. 27 अगस्त को चंपई सोरेन ने राज्य में आदिवासियों के कल्याण के लिए BJP में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की.

सोरेन ने शुक्रवार को पार्टी में शामिल होने से पहले कहा कि मैंने 18 अगस्त को ही अपने साथ हुई राजनीति के बारे में पोस्ट किया था. मैंने अपनी खून-पसीने की कमाई से जो पार्टी बनाई है, उसमें मैं अकेले ही शामिल हुआ हूं. मैं JMM से अकेला ही बाहर आया हूं, क्योंकि मेरा इरादा पार्टी को तोड़ना नहीं था. कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा, फिर मैंने सोचा कि मैं कोई नया संगठन बनाऊंगा या अगर मुझे कोई साथी मिला तो मैं झारखंड की बेहतरी के लिए उनके साथ जुड़ जाऊंगा. हमें बीजेपी के रूप में एक अच्छा साथी मिला है.

Recent News