चीन ने लॉन्च की उड़ने वाली बाइक, न स्पेशल हेलीपैड चाहिए, न एयरपोर्ट जाने का झंझट, इतनी होगी कीमत?

Abhishek Chaturvedi 04 Sep 2025 03:30: PM 2 Mins
चीन ने लॉन्च की उड़ने वाली बाइक, न स्पेशल हेलीपैड चाहिए, न एयरपोर्ट जाने का झंझट, इतनी होगी कीमत?

...ये तस्वीरें हैं एक ऐसी बाइक की जो हवा में उड़ सकती है, यानि ऑफिस जाना हो गया घर, हवा में उड़कर सीधा पहुंच सकते हैं. जैसे ही ये बाइक मार्केट में आई, इसकी डिमांड हाई हो गई, तो वहीं कुछ लोग कहने लगे दुनियाभर के वैज्ञानिक जिस तेजी से AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रहे हैं, उसी तेजी से बाइक और कार वाले भी नई-नई टेक्नोलॉजी ला रहे हैं. और उड़ने वाली बाइक उसी का एक सैंपल है. खास बात ये है कि ये कोई फिल्मी स्टंट वाली कहानी नहीं है, जहां हीरो ट्रैफिक में फंसा तो कार के ऊपर से बाइक ले गया, बल्कि ये हकीकत है, तो इस बाइक की कीमत कितनी है, इसे बनाया किसने, और अगर हवा में कोई बाइक से उड़ता हुआ फंस गया तो उसे बचाने के लिए इसमें क्या इंतजाम हैं, एक-एक सारी बात अगले 3 मिनट में गौर से सुनिए.

  • उड़ने वाली बाइक का नाम है Skyrider X6, जिसे बनाया है चीन की कंपनी Kuickwheel ने
  • ये जमीन पर चलने के साथ हवा में भी उड़ सकती है जिसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये है
  • इसमें 10.5 kWh का बैटरी पैक है जो जमीन पर 200 किमी और हवा में 20 मिनट की दूरी तय करेगी
  • इसमें ऑटोमेटेड टेकऑफ और लैंडिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं, इमरजेंसी में ये अच्छा विकल्प होगा
  • एक घंटे में इसकी बैटरी फूल चार्ज होगी, जमीन पर 70 KM जबकि हवा में 72 KM की इसकी रफ्तार है

इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है छोटी दूरी का सफर इससे आसान हो सकता है, इमरजेंसी हालात में कभी ट्रैफिक से बचना हो या किसी जगह पर जल्दी पहुंचना हो तो इससे आसानी से पहुंचा जा सकता है. मिनी हेलीकॉप्टर की तरह ही इसे डिजाइन किया गया है, टायर से लेकर विंग तक की जांच कई चरणों में की जाती है, लेकिन जिस हिसाब से विमान हादसे बीते कुछ समय में बढ़े हैं, उसे देखने के बाद ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या ये उड़ता हुआ ताबूत तो नहीं है, विमान में तो कम से कम एयर ट्रैफिक कंट्रोल का सपोर्ट होता है. पायलट ट्रेंड होते हैं, आपात स्थिति से बचना जानते हैं, इसे तो कोई भी 57 लाख देकर खरीद लेगा, तो उसे ट्रेनिंग कौन देगा. इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, हो सकता है कंपनी इसके साथ ही ट्रेनिंग भी दे, इसका एक पूरा डेटाबेस तैयार कर उनकी हर वक्त मदद करे. सुरक्षा कारणों को देखते हुए कंपनी ने इसमें दो मोटर लगाए हैं.

अगर एक मोटर फेल हो जाए, तो दूसरा काम करता है. साथ ही बैलिस्टिक पैराशूट भी इसमें दिया गया है, जो उड़ने वाली बाइक के खराब होते ही अपने आप खुल जाता है.

पैराशूट का इस्तेमाल कैसे करना है, पैरों को कैसे चलाना है, और इमरजेंसी में नीचे उतरना है, इसकी भी ट्रेनिंग कंपनी की ओर से दी जा सकती है. फिलहाल ये बाइक दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है, हालांकि आप शायद ये जानकर दंग रह जाएं कि जापान में इस तरह की उड़ने वाली बाइक पहले से ही चल रही है. जापान की AERWINS Technologies कंपनी ने अपनी XTurismo बाइक लॉन्च की थी, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से लगातार 40 मिनट तक हवा में उड़ सकती है. अमेरिका की भी एक कंपनी ने ऐसी ही बाइक बनाई है. यानि एक दिन ऐसा भी आएगा जब सड़कों पर कम और हवा में उड़ती बाइक ज्यादा दिखाई देगी.

Flying bike Chinese bike China technology China flying bike

Recent News