हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज ‘हर घर हर ग्रहणी योजना’ का पोर्टल लॉन्च किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हर घर हर ग्रहणी योजना पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के साथ, अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की जो घोषणा की गई थी, उसे लागू किया जाएगा. हरियाणा के लगभग 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे.
500 रुपये से अधिक की कोई भी राशि सरकार द्वारा DBT के माध्यम से सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी. इस योजना के तहत हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि मैं सभी बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. वहीं विपक्ष ने इस चुनावी स्टंट बताया है. बता दें कि राज्य में इसी साल चुनाव भी होने हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया था कि घरेलू गैस सिलेंडर को 500 रुपए कर दिया जाएगा. इसका लाभ बीपीएल परिवारों को मिलेगा. दावा किया जा रहा है कि राज्य की बीजेपी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को लेकर आई है.
बताया गया है कि एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी राशि परिवार में सबसे बड़ी महिला सदस्य के खाते में भेजी जाएगी. वहीं परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला नहीं रहने पर सब्सिडी की राशि घर के सबसे बड़े पुरुष सदस्य के खाते में स्थांतरित की जाएगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाली तीज के अवसर पर जींद में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा में अब बीपीएल परिवारों को 500 रुपे में गैस सिलेंडर मिलेगा.