CM धामी ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन को दी श्रद्धांजलि, कहा- प्रेरणा का स्रोत है उनका जीवन

Global Bharat 25 Jul 2024 02:39: PM 1 Mins
CM धामी ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन को दी श्रद्धांजलि, कहा- प्रेरणा का स्रोत है उनका जीवन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम धामी ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकतंत्र के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने कहा कि समर्पण और संघर्ष से परिपूर्ण श्रीदेव सुमन की जीवन गाथा हमें सदैव मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी.

पुष्कर धामी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और संघर्ष और बलिदान के प्रतीक श्रीदेव सुमन जी को उनकी पुण्यतिथि पर कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. वे अनेक यातनाएं सहने के बावजूद वे कभी न्याय के मार्ग से विचलित नहीं हुए. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है,"

बता दें कि 70 साल पहले इस दिन उत्तराखंड के श्रीदेव सुमन ने रियासत टिहरी राज्य में नागरिक अधिकारों के लिए लड़ते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे. 25 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई, जब उन्होंने टिहरी जेल में कैदी के रूप में भयानक परिस्थितियों के खिलाफ आमरण अनशन किया था. 1942 में कर विरोध को लेकर सुमन और कई अन्य कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया था.

1943 के अंत में उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया और उन्हें फिर से जेल में डाल दिया गया. टिहरी की जेलों की भयानक स्थितियों ने उन्हें विरोध में आमरण अनशन करने के लिए मजबूर किया. 84 दिनों के बाद वे शहीद हो गए, जिससे कार्यकर्ताओं की एक पीढ़ी को मुक्ति का झंडा उठाने की प्रेरणा मिली, जिसने अंततः रियासत को उखाड़ फेंका.

सीएम ने केंद्रीय बजट का किया स्वागत

इससे पहले मंगलवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक, दूरदर्शी और समावेशी बताया था. तारीफ करते हुए सीएम धामी ने कहा था कि यह बजट 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा. यह समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाता है. यह महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों की समस्याओं का समाधान करता है. बता दें कि 23 जुलाई मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया था.

Recent News